डैशबोर्ड पर जलती ये 4 लाइट्स हैं खतरे की घंटी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज; नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर आपकी कार के डैशबोर्ड पर कोई लाइट जलती है, तो उसे नजरअंदाज न करें. ये संकेत आपकी गाड़ी में किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकते हैं. जानिए चार सबसे अहम वार्निंग लाइट्स के अर्थ, संभावित कारण और तत्काल उपाय. सही समय पर इनका ध्यान रखकर आप अपनी गाड़ी को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं और सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं.
Car Dashboard Lights: क्या आपने कभी गाड़ी चलाते समय डैशबोर्ड पर अचानक जलती हुई लाइट देखी है और समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. ज्यादातर ड्राइवर कार की विभिन्न चेतावनी लाइटों के सही मतलब से अनजान होते हैं. यह जानकारी न होना आपकी गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है और आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं कार डैशबोर्ड की चार सबसे महत्वपूर्ण वार्निंग लाइट्स के बारे में, जिन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
चेक इंजन लाइट
यह पीले या नारंगी रंग की लाइट इंजन के साइज जैसी दिखती है. जब यह जलती है, तो इसका सीधा मतलब है कि कार के कंप्यूटर (ECU) को इंजन या उससे जुड़े किसी सिस्टम में खराबी का पता चला है.
- संभावित कारण: फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी, किसी सेंसर का खराब होना, इग्निशन सिस्टम में समस्या, या यहां तक कि ढीला ईंधन टैंक कैप भी इसका कारण बन सकता है.
- तत्काल कार्रवाई: सबसे पहले गाड़ी के प्रदर्शन पर गौर करें. क्या इंजन की पावर कम लग रही है? क्या ईंधन की खपत बढ़ गई है? अगर लाइट लगातार जल रही है, तो नजदीकी वर्कशॉप पर जाकर OBD स्कैन करवाएं. लेकिन अगर लाइट टिमटिमा रही है या लगातार झपक रही है, तो यह गंभीर समस्या का संकेत है. ऐसी स्थिति में गाड़ी को तुरंत रोकें और तकनीकी सहायता लें.
बैटरी चार्जिंग लाइट
यह लाल रंग की बैटरी के आकार वाली लाइट आपकी कार की चार्जिंग प्रणाली के बारे में चेतावनी देती है. इसके जलने का मतलब है कि कार की बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो रही है.
- संभावित कारण: अल्टरनेटर का खराब होना, अल्टरनेटर की ड्राइव बेल्ट का टूटना या ढीला होना, या बैटरी टर्मिनलों का जंग लगना या ढीला होना.
- तत्काल कार्रवाई: इस लाइट के जलने पर आपकी कार कुछ देर तक तो चलती रहेगी, लेकिन अंततः बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज हो जाएगी और गाड़ी बंद हो जाएगी. तुरंत बैटरी टर्मिनलों की जांच करें. अगर लाइट बंद नहीं होती, तो कार को नजदीकी मैकेनिक के पास ले जाएं. लंबी दूरी की यात्रा से पहले इस समस्या का समाधान जरूर कर लें.
इंजन ऑयल प्रेशर लाइट
तेल के कैन के निशान वाली यह लाल लाइट सबसे गंभीर चेतावनियों में से एक है. यह बताती है कि इंजन के अंदर तेल का दबाव पर्याप्त नहीं है.
- संभावित कारण: इंजन ऑयल का स्तर बहुत कम होना, ऑयल पंप का फेल होना, या इंजन के अंदर कहीं ऑयल लीक होना.
- तत्काल कार्रवाई: इस लाइट के जलते ही तुरंत कार को सुरक्षित जगह पर रोक दें और इंजन बंद कर दें. इंजन के ठंडा होने के बाद डिपस्टिक से ऑयल लेवल जांचें. अगर ऑयल कम है, तो तुरंत टॉप-अप करें. अगर ऑयल लेवल सही है फिर भी लाइट जल रही है, तो गाड़ी को बिल्कुल न चलाएं और मैकेनिक को बुलाएं. इसे नजरअंदाज करने पर इंजन पूरी तरह खराब हो सकता है.
इंजन कूलेंट तापमान लाइट
यह लाइट थर्मामीटर के चिह्न के साथ दिखाई देती है. नीली लाइट का मतलब है इंजन अभी ठंडा है (जो सामान्य है), जबकि लाल लाइट इंजन के अधिक गर्म होने का संकेत देती है.
- संभावित कारण: कूलेंट का स्तर कम होना, रेडिएटर का खराब होना, वाटर पंप का काम न करना, या कूलिंग फैन का फेल होना.
- तत्काल कार्रवाई: लाल लाइट दिखते ही तुरंत गाड़ी रोकें. इंजन बंद करके बोनट खोल दें ताकि हवा लगने से इंजन जल्दी ठंडा हो सके.
यह भी पढ़ें: Mercedes और Audi का मेंटनेस खर्च जानते हैं आप ? जेब पर इतना भारी कि अनुराग कश्यप ने जोड़ लिए हाथ
Latest Stories
Mercedes और Audi का मेंटनेस खर्च जानते हैं आप ? जेब पर इतना भारी कि अनुराग कश्यप ने जोड़ लिए हाथ
त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री! GST 2.0 के असर से ऑटो सेक्टर की सेल 21% बढ़ी, बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां
Panoramic Sunroof से लेकर Dual-Zone AC तक… ये हैं वो फीचर्स जो Hyundai Venue में नहीं, बाकी SUVs में हैं मौजूद
