त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री! GST 2.0 के असर से ऑटो सेक्टर की सेल 21% बढ़ी, बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां
इस बार का त्योहारी सीजन भारत के ऑटो सेक्टर के लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा. कारों की बिक्री में भी बड़ा उछाल देखने को मिला. इस सीजन में 766918 पैसेंजर व्हीकल्स रजिस्टर्ड हुए, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 621539 था. यानी बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी. GST 2.0 ने कारों की कीमतें घटाई हैं, जिससे मिडल क्लास के लिए गाड़ी खरीदना आसान हो गया है.
Auto Sales: इस बार का त्योहारी सीजन भारत के ऑटो सेक्टर के लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा. देशभर में 42 दिन के फेस्टिव पीरियड के दौरान ऑटोमोबाइल रिटेल सेल में 21 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. ये बढ़ोतरी नई GST 2.0 व्यवस्था के कारण मानी जा रही है, जिससे गाड़ियों की कीमतें कम हुईं और खरीदारी सस्ती हुई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, इस बार के त्योहारी सीजन में कुल 5238401 गाड़ियां बिकीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4325632 गाड़ियां बिकी थीं. यानी इस साल करीब 9 लाख से ज्यादा गाड़ियां अतिरिक्त बिकीं. यह 21 फीसदी की ग्रोथ है.
पैसेंजर व्हीकल (कार) की रिकॉर्ड बिक्री
कारों की बिक्री में भी बड़ा उछाल देखने को मिला. इस सीजन में 766918 पैसेंजर व्हीकल्स रजिस्टर्ड हुए, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 621539 था. यानी बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी. GST 2.0 ने कारों की कीमतें घटाई हैं, जिससे मिडल क्लास के लिए गाड़ी खरीदना आसान हो गया है. खासकर कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर कारों की बिक्री में तेजी आई. कई मॉडलों में डिमांड सप्लाई से भी ज्यादा रही.
टू-व्हीलर (बाइक और स्कूटर) में 22 फीसदी की बढ़ोतरी
इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री भी शानदार रही. फेस्टिव सीजन में कुल 4052503 टू-व्हीलर बिके, जबकि पिछले साल यह संख्या 3327198 थी. यानी 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. FADA का कहना है कि गांवों में अच्छी आमदनी, लोन की आसान उपलब्धता और टैक्स में कटौती ने बिक्री को बढ़ावा दिया. कम्यूटर बाइक, स्कूटर और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में जबरदस्त रुचि देखने को मिली.
तीन पहिया और कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
थ्री-व्हीलर (ऑटो रिक्शा) की बिक्री में 9 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल (ट्रक आदि) की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. केवल अक्टूबर महीने में ही ऑटो रिटेल सेल में 41 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. इस महीने कुल 4023923 गाड़ियां बिकीं जो अब तक का सबसे ऊंचा मासिक आंकड़ा है. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अक्टूबर में 557373 यूनिट रही, जो पिछले साल के 500578 यूनिट से 11 फीसदी ज्यादा है. टू-व्हीलर की बिक्री 52 फीसदी उछलकर 3149846 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि अक्टूबर 2024 में यह 2075578 यूनिट थी. तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा पे-पैकेज! Elon Musk को मिलेगी $1000000000000 सैलरी, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी
Latest Stories
Mercedes और Audi का मेंटनेस खर्च जानते हैं आप ? जेब पर इतना भारी कि अनुराग कश्यप ने जोड़ लिए हाथ
Panoramic Sunroof से लेकर Dual-Zone AC तक… ये हैं वो फीचर्स जो Hyundai Venue में नहीं, बाकी SUVs में हैं मौजूद
नए साल में SUV धमाका, Duster से लेकर Scorpio का दिखेगा नया अवतार, रेस में मारुति की Vitara भी
