नए साल में SUV धमाका, Duster से लेकर Scorpio का दिखेगा नया अवतार, रेस में मारुति की Vitara भी

साल 2026 की शुरुआत भारतीय SUV बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है. Renault Duster की दमदार वापसी, Maruti e-Vitara का इलेक्ट्रिक डेब्यू और Tata, Mahindra, Audi जैसी कंपनियों की नई लॉन्चिंग्स से SUV सेगमेंट में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिलेगी. ऐसे में आने वाला साल भारतीय ग्राहकों के लिए SUV Revolution Year बन सकता है.

नए साल में लॉन्च होने वाली गाड़ियां

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में साल 2026 की शुरुआत कई बड़े लॉन्च से होने जा रही है. इस टाइम सबसे ज्यादा चर्चा दो SUV की है, इनमें Renault Duster की वापसी और Maruti e-Vitara की एंट्री है. दोनों गाड़ियां अपने-अपने सेगमेंट में बड़े बदलाव लाने वाली मानी जा रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों की क्या खासियत और साथ ही नए साल में ऑटो इंडस्ट्री में कौन कौन सी गाड़ियां साल 2026 में हलचल मचानें उतरेंगी.

Renault Duster: नई स्टाइल, दमदार फीचर्स और 4×4 का ऑप्शन

काफी इंतजार के बाद Renault India ने ऑफिशियली तौर पर ऐलान किया है कि नई जनरेशन Duster SUV भारत में 26 जनवरी 2026 को अनवील होगी. Duster की भारत में वापसी इसलिए खास है क्योंकि इस कार ने देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी का ट्रेंड शुरू किया था.

डिजाइन और फीचर्स

नई Duster को पूरी तरह नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और 28.9 लीटर तक के छोटे स्टोरेज स्पेस मिलने की उम्मीद है.

सेफ्टी और ADAS

Duster भारत में Renault की पहली SUV होगी जिसमें लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) टेक्नोलॉजी मिलेगी. यानी इस टेक्नॉलाजी की मदद से गाड़ी खुद स्टीयरिंग और स्पीड दोनों कंट्रोल कर सकती है, लेकिन ड्राइवर को हमेशा निगरानी में रहना होता है. इसमें 17 तक सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे जैसे कि एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग.

इंजन और परफॉर्मेंस

भारत में लॉन्च होने वाली नई Duster में 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 130 hp की पावर देगा और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा. इंटरनेशनल मॉडल में 4×4 ड्राइव और 5 टेरेन मोड्स (Auto, Eco, Off-road, Mud/Sand, Snow) दिए गए हैं. अगर ये फीचर भारत में भी आते हैं, तो Duster अपने सेगमेंट में सबसे अलग SUV बन जाएगी. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate जैसी SUVs से रहेगा.


Maruti e-Vitara

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब इलेक्ट्रिक मार्केट में बड़ा कदम रखने जा रही है. कंपनी ने पुष्टि की है कि उसकी पहली फुल-इलेक्ट्रिक SUV, Maruti e-Vitara, दिसंबर 2025 में भारत में लॉन्च होगी.

डिजाइन और स्टाइलिंग

e-Vitara में पारंपरिक Vitara की ताकत और नया EV टच दोनों का मेल है. कार में क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट स्ट्रिप्स, एयरोडायनामिक व्हील्स और टू-टोन कलर थीम दी जाएगी। इसका लुक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक दोनों होगा.

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

अंदर से यह SUV बेहद प्रीमियम होगी. फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर, AI-बेस्ड वॉइस असिस्टेंट और OTA अपडेट्स जैसी टेक्नोलॉजी के साथ. इसके अलावा वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, पैनोरामिक सनरूफ और कंफर्टेबल सीटिंग जैसी सुविधाएं भी होंगी.

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

e-Vitara में 45–50 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी, जो 450–500 किमी की रेंज देगी. कार में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा जिससे 80% चार्ज सिर्फ एक घंटे से कम में हो सकेगा. Maruti इस SUV को 2WD और AWD दोनों वेरिएंट्स में पेश करने की योजना बना रही है.

आने वाले दूसरे बड़े लॉन्च

2026 में सिर्फ Duster और e-Vitara ही नहीं, बल्कि कई अन्य मॉडल्स भी भारतीय सड़कों पर उतरेंगे। इनमें शामिल Mahindra Scorpio N Pickup, Next-Gen Audi Q5, Renault Bigster SUV, Tata Safari EV है.

इसे भी पढ़ें- महिंद्रा ने हाइब्रिड कार को GST छूट न देने के फैसले का किया स्वागत, कहा- ‘हाइब्रिड नहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं भविष्य’