सोने में चमक फिर लौटी, दो दिन की गिरावट के बाद 600 रुपये की तेजी; चांदी भी 1800 रुपये प्रति किलो उछली
दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में फिर तेजी लौटी. दिल्ली में सोना 600 रुपये चढ़कर 1.24 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जबकि चांदी के कीमतो में 1800 रुपये का उछाल देखने को मिला. डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल अनिश्चितता ने कीमतों को बढ़ाया.
Gold price Today: दो दिन की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में फिर तेजी लौटी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों और निवेशकों की नई खरीदारी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों ने सोने की कीमतों को सहारा दिया.
बाजार में सोने-चांदी के भाव
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.5% शुद्धता वाला सोना सभी टैक्स सहित 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 600 रुपये ज्यादा है. इसी तरह, 99.9% शुद्धता वाला सोना भी 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
वहीं, चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला. चांदी 1,800 रुपये बढ़कर 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मंगलवार को इसका भाव 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.
बुधवार को सर्राफा बाजार प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव जयंती के वजह से बंद था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं में तेजी देखी गई. स्पॉट गोल्ड 0.73% बढ़कर 4,008.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 1.22% उछलकर 48.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सुमिल गांधी ने पीटीआई के हवाले से कहा कि “अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: IPO के तीन महीने बाद ही 24% टूटी NSDL, CDSL से उड़ गया 22 करोड़ का मुनाफा; डिपॉजिटरी स्टॉक्स में मचा भूचाल?
डॉलर की कमजोरी से सोने को मिला सहारा
डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.29 फीसदी गिरकर 99.97 पर आ गया. यह गिरावट भी सोने की कीमतों को समर्थन देने में अहम रही. हालांकि, LKP सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी का कहना है कि “अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सुधार की उम्मीदें सोने की कीमतों में आगे की तेजी को सीमित कर सकती हैं.”
Latest Stories
क्या Airtel से आगे निकल जाएगी Jio? इंवेस्टमेंट बैंकरों ने लगाया 170 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का अनुमान
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के खिलाफ ऐश्वर्या राय बच्चन को मिली बड़ी जीत, ITAT ने 4 करोड़ के दावे को किया खारिज
सुरेश रैना का म्युचुअल फंड अकाउंट, धवन की प्रॉपर्टी अटैच, जानें दोनों के पास कितना पैसा और कहां निवेश
