LIC Q2 Results : प्रॉफिट Y-o-Y 31% बढ़ा, प्रीमियम इनकम भी 5% बढ़कर ₹1.27 लाख करोड़ पार

LIC ने Q2 FY26 में 31% की प्रॉफिट ग्रोथ रिपोर्ट की है. इसके साथ ही कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी पांच फीसदी बढ़कर 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वहीं, VNB मार्जिन 17.6% पर पहुंचा है, जबकि AUM ₹57.23 लाख करोड़ और सॉल्वेंसी रेश्यो 2.13 तक सुधर गया है. मजबूत प्रीमियम ग्रोथ और घटते खर्चों ने LIC के मुनाफे को सहारा दिया है.

भारतीय जीवन बीमा निगम Image Credit: Canva

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने Q2 FY26 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस सितंबर तिमाही के दौरान प्रॉफिट में 31% की जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है. इस तरह Q2 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10,098 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 1.27 लाख करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 5.5% की बढ़त दिखाती है. वहीं AUM 57.23 लाख करोड़ रुपये और सॉल्वेंसी रेश्यो 2.13 तक पहुंच गया है.

तगड़ा तिमाही मुनाफा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 31% सालाना बढ़ोतरी के साथ 10,098 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,728 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर LIC का मुनाफा 8% घटा है, क्योंकि Q1FY26 में इसका प्रॉफिट 10,957 करोड़ रुपये था.

प्रीमियम इनकम में लगातार वृद्धि

कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम सितंबर तिमाही में 1,26,930 करोड़ रही, जो पिछले साल की 1,20,326 करोड़ रुपये से 5.5% की वृद्धि दर्शाती है. वहीं, फर्स्ट ईयर प्रीमियम Q2 FY26 में 10,884 करोड़ रहा, जो Q1 FY26 के 7,566 करोड़ से अधिक है. रिन्यूअल प्रीमियम 65,320 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 5% ऊपर है. सिंगल प्रीमियम 50,882 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 8% की वृद्धि दर्शाता है.

हाफ ईयरली परफॉर्मेंस भी मजबूत

पहले छह महीनों में LIC का PAT 16% बढ़कर 21,040 करोड़ पहुंच गया है, जबकि कुल प्रीमियम इनकम 5% बढ़कर 2,45,680 करोड़ रुपये रही. वहीं, नॉन पार इंडिविजुअल बिजनेस APE 30.47% उछलकर 6,234 करोड़ पहुंच गया और इसका शेयर बढ़कर 36.31% हुआ, जो पिछले साल 26.31% था. वहीं ग्रुप बिजनेस APE 20.30% की बढ़त के साथ 11,864 करोड़ रुपये पर रहा.

VNB मार्जिन और एक्सपेंस रेश्यो में सुधार

LIC की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 12.3% बढ़कर 5,111 करोड़ रही. VNB मार्जिन 140 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 17.6% पर पहुंच गया. कंपनी का ओवरऑल एक्सपेंश रेश्यो भी घटकर 11.28% पर आ गया, जो पिछले साल 12.74% था. इसका मतलब है कि कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार हुआ है.

AUM और सॉल्वेंसी में बढ़त

LIC का Assets Under Management (AUM) 3.31% बढ़कर ₹57.23 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, Solvency Ratio 1.98 से बढ़कर 2.13 हो गया, जो बीमा कंपनियों की वित्तीय मजबूती को दर्शाता है. बेहतर मार्जिन, मजबूत प्रीमियम ग्रोथ और घटते खर्चों ने LIC को Q2FY26 में एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन देने में मदद की है. हालांकि, क्रमिक आधार पर मुनाफे में हल्की गिरावट यह संकेत देती है कि आने वाले क्वार्टर में स्थिरता बनाए रखना कंपनी के लिए अहम रहेगा.