बिड़ला में हुआ इस्तीफा… रॉकेट बन गया एशियन पेंट्स का शेयर; इस साल इतनी आई स्टॉक में तेजी
Asian Paints Share Today: पिछले साल एशियन पेंट्स के शेयर बुरी तरह टूटे थे. अगर सालाना आधार पर देखें, तो अभी शेयर में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट नजर आएगी. हालांकि, इस साल पेंट कंपनी का स्टॉक पॉजिटिव नजर आ रहा है.
Asian Paints Share Today: देश की दिग्गज पेंट और डेकोर कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर गुरुवार 6 नवंबर के कारोबार में 6 फीसदी बढ़कर 2,631 प्रति शेयर के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गए, जबकि भारतीय शेयर बाजार में यह बढ़त कई पॉजिटिव घटनाक्रमों के बाद हुई, जिनमें से एक ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पेंट्स डिविजन, बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हर्गेवे का इस्तीफा था. ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसके पेंट्स डिविजन, बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हर्गेवे ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस पद पर 18 महीने तक काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया.
बिड़ला ओपस ने तेजी से हासिल की बाजार हिस्सेदारी
18 महीने पहले लांच किए गए बिड़ला ओपस ने उद्योग में स्लोडाउन के बावजूद, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कारोबार को बढ़ाने में हरगेव के नेतृत्व में भारत के डेकोरेटेड पेंट्स क्षेत्र में तेजी से बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है.
एशियन पेंट्स में तेजी के पीछे के फैक्टर्स
एशियन पेंट्स की तेजी को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स पर कंपनी के वेटेज में बढ़ोतरी से भी बल मिला, जो 24 नवंबर से प्रभावी तिमाही समीक्षा का हिस्सा है.
सीएनबीसी टीवी18 के अनुसार, एक अन्य पॉजिटिव घटनाक्रम में जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एशियन पेंट्स की रेटिंग को उसकी पिछली ‘न्यूट्रल’ रेटिंग से अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,285 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये कर दिया.
एशियन पेंट्स शेयर की चाल
अक्टूबर में तीन महीने के निचले स्तर पर आने के बाद, एशियन पेंट्स के शेयर ने जोरदार वापसी की है और तब से लगभग 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. हाल के महीनों में शेयर ने लंबे समय से चली आ रही गिरावट के बाद लगातार सुधार दिखाया है, जिसके कारण पहले इसके ऑल टाइम हाई लेवल से इसमें गिरावट आई थी.
इस वर्ष अब तक शेयर में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो वर्ष 2024 में आई 33 फीसदी की भारी गिरावट के बाद एक बड़ा बदलाव है, जो एक दशक में इसकी सबसे बड़ी सालाना गिरावट है.
कंपनी वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजे 12 नवंबर को जारी होने वाले हैं, जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IPO के तीन महीने बाद ही 24% टूटी NSDL, CDSL से उड़ गया 22 करोड़ का मुनाफा; डिपॉजिटरी स्टॉक्स में मचा भूचाल?
Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे; मेटल-पावर इंडेक्स टूटे
Adani Power में ऐसा क्या हुआ कि मॉर्गन स्टैनली ब्रोकरेज ने 13% बढ़ा दिया Target Price, कहा- ‘तुरंत खरीदो शेयर’
