Closing Bell: लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल इंडेक्स चमका; इन शेयरों में रही तेजी

Closing Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार 7 नवंबर को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, फाइनेंशियल और मेटल के शेयरों में खरीदारी ने गिरावट को सीमित कर दिया. एफएमसीजी काउंटर्स ने भी शुरुआती गिरावट को दूर करने में भूमिका निभाई.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Closing Bell: भारतीय शेयर मार्केट में शुक्रवार को तेजी लौटी और सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम गया, क्योंकि बाजार की ओवरऑल सेंटीमेंट को मजबूती मिली. अक्टूबर की तेजी के बाद निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में गिरावट में नजर आए. लगातार विदेशी निकासी, सतर्क वैश्विक रुख और शॉर्ट-कवरिंग के दबाव ने सेंटीमेंट को प्रभावित किया, जिससे मजबूत कॉरपोरेट आय और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीदें धुंधली पड़ गईं. 7 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स फ्लैट नजर आए.

सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 पर और निफ्टी 17.40 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ. लगभग 1962 शेयरों में तेजी, 2036 शेयरों में गिरावट और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे. जबकि भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा और इंटरग्लोब एविएशन नुकसान में रहे.

निफ्टी50 पर सबसे अधिक उछाल वाले शेयर

शेयरउछाल (%)
श्रीराम फाइनेंस3.81
बजाज फाइनेंस2.66
अडानी एंटरप्राइजेज2.61
टाटा स्टील2.39
बजाज फिनसर्व2.27

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स के फ्रंट पर मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुएं, FMCG और टेलीकॉम में गिरावट आई.

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.85% की बढ़त रही, इसके बाद निफ्टी ऑटो, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.40 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स सबसे अधिक गिरावट 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे नीचे रहा, इसके बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.60 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स भी दबाव में रहा और 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

दिन के कारोबार में एक समय प्रमुख इंडेक्स लगभग एक-एक फीसदी तक गिर गए थे. हालांकि, बाद में रिकवरी आई और ये मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट