दिल्ली एयरपोर्ट पर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी, 300 से अधिक फ्लाइट लेट; रद्द हो सकती हैं कई उड़ानें
Delhi Airport Technical Glitch: टेक्निकल गड़बड़ी के चलते 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए और कई नॉर्दन एयरपोर्ट्स पर इसका असर पड़ा. भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, IGIA प्रतिदिन 1500 से अधिक प्लाइट ऑपरेट करता है और इस गड़बड़ी का बड़े पैमाने पर असर पड़ा है.
Delhi Airport Technical Glitch: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में टेक्निकल गड़बड़ी के चलते 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए और कई नॉर्दन एयरपोर्ट्स पर इसका असर पड़ा. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली रनवे पर पार्किंग की जगह न होने के कारण एयरलाइंस कुछ शाम की उड़ानें रद्द कर सकती हैं.
ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में खराबी
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम से शुरू हुई इस गड़बड़ी ने ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) को प्रभावित किया है. AMSS वो प्रमुख कॉम्युनिकेशन नेटवर्क है, जो ऑटो ट्रैक सिस्टम (ATS) के लिए डेटा प्रदान करता है, जो कंट्रोलर के लिए प्लाइट प्लान तैयार करता है.
मैन्युअल रूप से तैयार करना पड़ा फ्लाइट प्लान
ऑटोमैटिक सिस्टम बंद होने के कारण, एयर ट्रैफिर कंट्रोल को उपलब्ध आंकड़ों का उपयोग करके मैन्युअल रूप से प्लाइट प्लान तैयार करने के लिए बाध्य होना पड़ा, जो कि धीमा और बोझिल था, जिसके चलते दिल्ली के आसपास एयर स्पेस में देरी और भीड़भाड़ हो गई.
भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, IGIA प्रतिदिन 1500 से अधिक प्लाइट ऑपरेट करता है और इस गड़बड़ी का बड़े पैमाने पर असर पड़ा है.
स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रही टीम
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एटीसी सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि टीमें यथाशीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है.’ साथ ही यह भी बताया कि उनके ग्राउंड स्टाफ फंसे हुए यात्रियों की सहायता कर रहे हैं.
स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि दिल्ली में एटीसी की भीड़भाड़ के कारण सभी डिपार्चर और अराइवल प्रभावित हो सकते हैं.
Latest Stories
फिर लटका दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, अब फरवरी 2026 में खुलने की उम्मीद, जानें कहां फंसा है पेंच
सुबह 8 से 10 बजे तक बिना आधार के नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक, IRCTC ने बदला नियम, जान लें नया प्रोसेस
Bihar Election 2025: खत्म हुआ बिहार में पहले चरण का मतदान, शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी हुई वोटिंग
