सुबह 8 से 10 बजे तक बिना आधार के नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक, IRCTC ने बदला नियम, जान लें नया प्रोसेस
IRCTC ने सुबह 8 से 10 बजे के बीच टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया है. अब इस समय स्लॉट में टिकट बुक करने के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा. बिना आधार के इस दौरान टिकट नहीं बनेगी. इस बदलाव के बाद आम आदमी को टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए नए प्रोसेस को समझना जरूरी है.
IRCTC New Rule: IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच कोई भी यात्री बिना आधार कार्ड के टिकट बुक नहीं कर सकेगा. इस नए नियम का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो बिना आधार वेरिफिकेशन के टिकट निकालने की कोशिश करते हैं. पहले की तरह मोबाइल नंबर या अन्य डॉक्यूमेंट की मदद से टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी. यात्रियों को अब टिकट बुकिंग से पहले आधार नंबर अपडेट करना जरूरी होगा. हालांकि 10 बजे के बाद बिना आधार वेरिफिकेशन किए भी टिकट बुक किया जा सकता है.

आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग?
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार 28 अक्टूबर 2025 से रिजर्व टिकट बुकिंग के सुबह 8 बजे से 10 बजे तक केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे. इस दो घंटे के समय में हाई डिमांड वाले ट्रेनों के टिकट सबसे पहले रिलीज होते हैं. इसलिए धोखाधड़ी और गड़बड़ी की संभावना ज्यादा रहती है.
इस समय के बाद बिना आधार वेरिफाइड यूजर्स भी सामान्य तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन पहले दिन का 8 से 10 बजे का स्लॉट केवल आधार वेरिफाइड अकाउंट के लिए रहेगा. इससे पहले आईआरसीटीसी ने बताया था कि केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की दानवीर महिलाओं ने किए ₹600 करोड़ दान, रोहिणी निलेकणी अव्वल, नीता अंबानी लिस्ट से बाहर
IRCTC प्रोफाइल को आधार से कैसे वेरीफाई करें
जिन यात्रियों ने अभी तक IRCTC अकाउंट में आधार वेरीफाई नहीं किया है वे तुरंत ऐसा कर सकते हैं. आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगिन करके माय प्रोफाइल सेक्शन में आधार नंबर लिंक कर सकते हैं.
स्टेप 1: ब्राउजर में www.irctc.co.in खोलें.
स्टेप 2: लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर साइन इन करें.
स्टेप 3: MY Account टैब में जाएं और ऑथेंटिकेट यूजर चुनें.
स्टेप 4: ऑथेंटिकेशन पेज पर आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें. स्क्रीन पर दिख रहे नाम जन्म तिथि और लिंग चेक करें. आधार कार्ड से मैच करना चाहिए. अगर नहीं मैच करता तो एडिट ऑप्शन से सही करें.
स्टेप 5: वेरिफाई डिटेल्स एंड रिसीव ओटीपी बटन क्लिक करें. आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
स्टेप 6: ओटीपी डालें. सहमति बॉक्स पढ़ें और सहमत हों.
स्टेप 7: सबमिट बटन क्लिक करें. इसके बाद आधार वेरीफाई हो जाएगा.
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
भारतीय रेलवे ने पहले भी कहा था कि 1 जुलाई 2025 से केवल आधार वेरीफाई यूजर्स ही आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने यह भी कहा था कि 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य अनिवार्य हो जाएगा.
Latest Stories
Bihar Election 2025: खत्म हुआ बिहार में पहले चरण का मतदान, शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी हुई वोटिंग
भारत की दानवीर महिलाओं ने किए ₹600 करोड़ दान, रोहिणी निलेकणी अव्वल, नीता अंबानी लिस्ट से बाहर
Bihar election 2025: तेजस्वी से लेकर अनंत सिंह तक मैदान में, अब तक 13% वोटिंग; पहले फेज में डाले जा रहे वोट
