बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 83000 के नीचे, सभी इंडेक्स फिसले, Bharti Airtel में भयंकर गिरावट
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 460.66 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 82,850.35 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 133.95 अंक या 0.53 फीसदी टूटकर 25,375.75 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Stock Market Opening Bell: 7 नवंबर को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 460.66 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 82,850.35 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 133.95 अंक या 0.53 फीसदी टूटकर 25,375.75 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. कुल मिलाकर 830 शेयरों में तेजी, 1,586 शेयरों में गिरावट, और 131 शेयर बिना बदलाव के रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
भारती एयरटेल गिरा
Bharti Airtel के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर 2,015 रुपये पर आ गए. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी में एक बड़ी ब्लॉक डील की शुरुआत हुई है. जानकारी के मुताबिक, Singtel की यूनिट Pastel Ltd अपनी करीब 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इस सौदे का कुल मूल्य लगभग 10,300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह डील इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि Singtel लंबे समय से एयरटेल का प्रमुख शेयरधारक रहा है.
निफ्टी के महज 6 शेयरों में तेजी

निफ्टी के टॉप लूजर

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

एशियन मार्केट में गिरावट ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 100 अंक नीचे कामकाज कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 1102 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.13 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 1 फीसदी की कमजोरी रही थी.
- ताइवान के बाजारों में 132 अंकों की गिरावट रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- ये 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स करेंगे कमाल! 2026 हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, चिप मिशन को दे रहा बूस्ट!
कैसा रहा था पिछला कारोबारी दिन
मंगलवार को बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 148 अंक गिरकर 83,311 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88 अंक फिसलकर 25,509 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी और 18 में गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल और मीडिया शेयरों में कमजोरी, जबकि ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एक डील से बिखर गए Airtel के शेयर, 4 फीसदी टूटे, सिंगापुर की कंपनी ने दिया बड़ा झटका
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को मिला 229 MW का काम, 5 साल में 814 फीसदी का रिटर्न, मजबूत है ऑर्डर बुक
‘ऊंची दुकान फीके पकवान’ साबित हुआ Studds IPO, 3.42% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, डूबे निवेशकों के पैसे
