JSW EV के लिए भारत में बनाएगी बैटरी! जापान और कोरियाई कंपनी बनेंगी पार्टनर, चीन की नहीं पड़ेगी जरूरत
भारत का प्रमुख कंपनी JSW Group इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. कंपनी जापान और दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनियों के साथ बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग JV के लिए बातचीत कर रही है. इस साझेदारी का उद्देश्य अपने New Energy Vehicle (NEV) बिजनेस की सप्लाई चेन को सुरक्षित करना और चीन पर निर्भरता घटाना है.
JSW Group: भारत के प्रमुख औद्योगिक समूह JSW Group इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में बड़ा निवेश करने जा रहा है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, समूह जापान और दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनियों के साथ बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग के लिए ज्वाइंट वेंचर (JV) स्थापित करने को लेकर बातचीत कर रहा है. इस कदम का उद्देश्य अपने New Energy Vehicle (NEV) बिजनेस के लिए सप्लाई चेन को सुरक्षित करना और चीन पर तकनीकी और आयात निर्भरता को कम करना है.
चीन पर निर्भरता घटाने की रणनीति
JSW Group की यह पहल ऐसे समय में आई है जब चीन ने बैटरी सेल और एनोड टेक्नोलॉजी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए हैं. इससे वैश्विक स्तर पर सेल सप्लाई प्रभावित हो रही है. JSW अब जापान और दक्षिण कोरिया की उन कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है, जो भारत में उन्नत तकनीक के साथ स्थानीय उत्पादन यूनिट स्थापित करने के इच्छुक हैं. सूत्रों के अनुसार, यह JV न केवल JSW के लिए बैटरी सेल उपलब्ध कराएगा, बल्कि भारत के बैटरी उत्पादन इकोसिस्टम को भी मजबूती देगा.
मल्टीपर्पस इस्तेमाल
JSW Group की योजना है कि यह प्रस्तावित JV केवल इलेक्ट्रिक वाहनों तक सीमित न रहे, बल्कि इसे कंपनी के अन्य कई क्षेत्रों में इंटीग्रेट किया जाए. इसमें शामिल हैं:
- New Energy Vehicles (NEVs) — Plug-in Hybrid और Strong Hybrid वाहन
- Grid-scale Energy Storage Systems
- Renewable Energy Integration
कंपनी विचार कर रही है कि इस JV को किसी मौजूदा ग्रुप कंपनी के तहत रखा जाए या फिर एक नई एंटिटी बनाई जाए.
जापान और कोरिया से मजबूत तकनीकी साझेदारी
JSW Group के जापान और दक्षिण कोरिया के साथ पहले से ही मजबूत औद्योगिक संबंध हैं. समूह की साझेदारी JFE Steel और Toshiba Japan जैसी कंपनियों के साथ है. अब कंपनी इन्हीं देशों से सेल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और इक्विटी-आधारित साझेदारी पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह केवल टेक्निकल असिस्टेंस या लाइसेंसिंग डील नहीं होगी, बल्कि JSW को इसमें टेक्नोलॉजी ओनरशिप भी प्राप्त होगा.
JSW का $3 बिलियन का EV विस्तार प्लान
JSW Group की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रणनीति इस JV की रीढ़ मानी जा रही है. JSW MG Motor India चीन की SAIC Motor के साथ इसका JV में भारत के EV बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. वहीं, JSW Motors, जो JSW की 100 फीसदी सहायक कंपनी है, अपने खुद के NEV मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के CEO रजन नायक के अनुसार, JSW Motors अगले 5 वर्षों में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और पहला वाहन FY26 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘ऊंची दुकान फीके पकवान’ साबित हुआ Studds IPO, 3.42% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, डूबे निवेशकों के पैसे
Latest Stories
Tata के लिए नई ‘Titan’ बनी ये कंपनी, उगल रही सोना, रेवेन्यू में निकली आगे, सेमीकंडक्टर स्ट्रैटेजी से मिला बूस्ट
अब इंसानों से नहीं, देशों की GDP से हो रही तुलना, Musk की दौलत इन 9 देशों की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा! देखें लिस्ट
अनिल अंबानी ग्रुप पर फिर शिकंजा! 68 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी मामले में तीसरी गिरफ्तारी; नकली बैंक नेटवर्क का खुलासा
