ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को मिला 229 MW का काम, 5 साल में 814 फीसदी का रिटर्न, मजबूत है ऑर्डर बुक

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की अग्रणी कंपनी इनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को हलचल है. कंपनी ने हाल ही में 229 मेगावाट की नई विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के ऑर्डर हासिल किए हैं. साथ ही पांच साल में इसने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है.

Inox Wind Ltd Bagged Order: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी आइनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) के शेयर में शुक्रवार को हलचल देखी जा रही है. इसके पीछे की वजह हाल ही में कंपनी को मिले ऑर्डर है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसे 229 मेगावाट (MW) की नई विंज एनर्जी प्रजेक्ट के ऑर्डर मिले हैं. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल दिख रही है.

ऑर्डर डिटेल्स

आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने अपने ऑर्डर बुक को मजबूत करते हुए कुल 229 मेगावाट के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. इनमें से एक प्रमुख भारतीय इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) ने कंपनी को उसकी एडवांस 3.3 मेगावाट विंड टर्बाइन यूनिट्स के लिए 160 मेगावाट तक का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा कंपनी को 69 मेगावाट का रिपीट ऑर्डर भी मिला है जो एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्लीन एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी IPP कंपनी ने दिया है. यह वही ग्राहक है जिसने मार्च 2025 में 153 मेगावाट का ऑर्डर दिया था. इन ऑर्डरों में लिमिटेड स्कोप EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) और मल्टी-ईयर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ऊंची दुकान फीके पकवान’ साबित हुआ Studds IPO, 3.42% डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए शेयर, डूबे निवेशकों के पैसे

शेयर का कैसा है प्रदर्शन?

25932 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली आइनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद इसकी कीमत 148.75 रुपये पर पहुंच गई. NSE पर इसने तीन साल में 243 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में 814 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर फिलहाल 53.21 के पीई पर ट्रेड कर रहे हैं.

कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी की Q1 FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 863 करोड़ रुपये रही जो Q1 FY25 की 655 करोड़ रुपये से 31 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह नेट प्रॉफिट भी 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये हो गया यानी 131 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड विंड एनर्जी प्रोडक्शन और बिक्री के साथ-साथ विंड फार्म्स के EPC सेवाएं भी प्रदान करती है. Trade Brains के अनुसार, सितंबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 3.1 गीगावाट (GW) की है. इसमें 1,406 मेगावाट इक्विपमेंट सप्लाई से संबंधित है. जबकि 1,699 मेगावाट एंड-टू-एंड टर्नकी प्रोजेक्ट्स हैं जो 55 प्रतिशत का हिस्सा बनाते हैं.

कौन हैं ग्राहक और निवेशक?

इनॉक्स विंड ने अपने कस्टमर पोर्टफोलियो में First Energy को जोड़ा है. इसके अन्य प्रमुख ग्राहक NTPC, CESC, NLC इंडिया, Hero Future Energies, Inox Clean Energy, Continuum, Integrum और Amplus जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, कंपनी के प्रमुख संस्थागत निवेशकों में Capital Research Global Investors, Motilal Oswal AMC, ICICI Prudential Mutual Fund, Nippon Life India Mutual Fund, Vanguard, Matthews, BlackRock, Bandhan Mutual Fund, Kuwait Investment Authority Fund, Invesco, ITI Mutual Fund और HDFC Mutual Fund शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.