Titan-Kalyan को भी इस छुटकू ज्वेलर्स ने पीछे छोड़ा, 5 दिन में 53 फीसदी रिटर्न, जानें कैसे हुआ कमाल
थंगमयिल ज्वेलरी लिमिटेड के शेयरों ने 2025 में जोरदार तेजी दिखाई है. कंपनी के शेयर सिर्फ पांच सत्रों में 53 फीसदी उछले हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 58.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1711 करोड़ रुपये रहा. अक्टूबर में बिक्री 178 फीसदी बढ़कर 1032 करोड़ रुपये पहुंची. टेक्निकल ब्रेकआउट के बाद शेयर 3144 रुपये के नए हाई पर पहुंचा .
Thangamayil Jewellery: जहां एक ओर मार्केट में बड़ी ज्वेलरी कंपनियों जैसे कल्याण ज्वेलर्स और टाइटन के शेयरों में गिरावट या मामूली तेजी देखी जा रही है, वहीं थंगमयिल ज्वेलरी के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. कंपनी के शेयर सिर्फ पांच ट्रेडिंग सेशन में 53 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं और साल 2025 का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला ज्वेलरी स्टॉक बन गया है. यह उछाल कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों और रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की वजह से देखने को मिला है.
कल्याण ज्वेलर्स में गिरावट
पिछले 1 हफ्ते में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर करीब 4 फीसदी गिरे हैं, जबकि टाइटन में एक हफ्ते में 0.53 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई है, तो वहीं थंगमयिल ज्वेलरी ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 53 फीसदी की उछाल दर्ज की है. थंगमयिल की तेजी के पीछे मजबूत फंडामेंटल, तगड़े तिमाही नतीजे और टेक्निकल ब्रेकआउट जैसे कारण हैं. कंपनी ने लंबे समय से बने कंसोलिडेशन फेज से निकलकर नया अपट्रेंड शुरू किया है, जो निवेशकों का ध्यान खींच रहा है.
सितंबर तिमाही में धमाकेदार नतीजे
सितंबर तिमाही में थंगमयिल ज्वेलरी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 58.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे 17.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का राजस्व 45 फीसदी बढ़कर 1711 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके अलावा EBITDA 106.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 7.5 करोड़ रुपये के घाटे से काफी बेहतर है. मार्जिन 6.2 फीसदी तक पहुंच गया है, जिससे कंपनी का प्रदर्शन निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बन गया है.
1000 करोड़ रुपये की बिक्री पार
अक्टूबर 2025 कंपनी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. इस महीने कंपनी का रेवेन्यू 178 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 1032 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में भी 77 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई और कुल बिक्री 764 किलोग्राम रही. चेन्नई में खुले नए आउटलेट्स से बिक्री में मजबूत योगदान देखने को मिला. वहीं, नॉन-गोल्ड प्रोडक्ट्स जैसे सिल्वर और डायमंड की बिक्री भी 52 फीसदी बढ़कर कंपनी की ग्रोथ को और मजबूती दी.
टेक्निकल ब्रेकआउट ने बढ़ाई रफ्तार
थंगमयिल ज्वेलरी के शेयरों में टेक्निकल चार्ट पर मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है. शेयर ने एक साल के कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलते हुए नया ऑल टाइम हाई 3144 रुपये का स्तर छुआ है. यह तेजी भारी वॉल्यूम के साथ आई है, जिससे संस्थागत निवेशकों की मजबूत भागीदारी का संकेत मिलता है.
ये भी पढ़ें- ₹3200 करोड़ की VNB ग्रोथ, ₹1.3 लाख करोड़ प्रीमियम इनकम! LIC Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकर बोले- “अब ये शेयर उड़ेगा”
पहली छमाही में जबरदस्त ग्रोथ
वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में थंगमयिल ज्वेलरी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट 167 फीसदी की ग्रोथ के साथ 104 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 3260 करोड़ रुपये रहा. पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 1380 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Stock Recommendation: इन 2 कंपनियों पर लगाएं दांव, इनक्रेड इक्विटीज ने जताया भरोसा, मिलेगा मोटा रिटर्न
Closing Bell: लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल इंडेक्स चमका; इन शेयरों में रही तेजी
अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक
