एक डील से बिखर गए Airtel के शेयर, 4 फीसदी टूटे, सिंगापुर की कंपनी ने दिया बड़ा झटका
भारती एयरटेल के शेयर शुक्रवार को 4 फीसदी गिरकर 2017.55 रुपये पर पहुंच गए. यह गिरावट उस ब्लॉक डील के बाद आई जिसमें करीब 5.1 करोड़ शेयरों की खरीद फरोख्त हुई. सिंगापुर टेलीकॉम कंपनी Singtel ने एयरटेल में अपनी 0.8 फीसदी हिस्सेदारी करीब 10300 करोड़ रुपये में बेची. यह डील 2030 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई जो पिछले बंद भाव से 3.1 फीसदी कम थी.
Bharti Airtel: शुक्रवार को शेयर बाजार में भारती एयरटेल के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में शेयर 4.43 फीसदी फिसलकर 2003 रुपये तक पहुंच गया. यह गिरावट उस ब्लॉक डील के बाद देखने को मिली जिसमें करीब 5.1 करोड़ शेयरों की खरीद फरोख्त हुई. माना जा रहा है कि सिंगापुर टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल ने अपनी 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. यह सौदा करीब 10300 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है.
ब्लॉक डील से बाजार में दबाव
इस ब्लॉक डील में एयरटेल के शेयर 2030 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचे गए. यह कीमत पिछले बंद भाव से करीब 3.1 फीसदी कम रही. बड़े पैमाने पर शेयरों की बिक्री के कारण शुरुआती कारोबार में निवेशकों में दबाव देखा गया. जानकारों का कहना है कि सिंगटेल के शेयर बेचने के फैसले से शॉर्ट टर्म में स्टॉक में उतार चढ़ाव रह सकता है.
सिंगटेल की रणनीति का हिस्सा है यह बिक्री
सिंगटेल लंबे समय से अपने निवेश पोर्टफोलियो को पुनर्गठित (reorganized) करने की रणनीति पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में उसने 2022 और 2024 में भी एयरटेल के शेयर बेचकर करीब 3.5 अरब सिंगापुर डॉलर जुटाए थे. मई 2024 में भी कंपनी ने 2 अरब सिंगापुर डॉलर के शेयर बेचे थे. इस बिक्री से सिंगटेल अपनी कैपिटल का बेहतर यूज कर अपने मुख्य कारोबार पर ध्यान फोकस करना करना चाहता है.
मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद शेयर गिरा
हाल ही में भारती एयरटेल ने दूसरी तिमाही में 6 फीसदी की तिमाही ग्रोथ के साथ मजबूत नतीजे पेश किए थे. कंपनी का EBITDA और औसत रेवेन्यू प्रति ग्राहक यानी ARPU दोनों उम्मीद से बेहतर रहे. एयरटेल ने 14600 करोड़ रुपये का मजबूत फ्री कैश फ्लो भी दर्ज किया है. इसके बावजूद सिंगटेल की हिस्सेदारी बिक्री के चलते बाजार में गिरावट आई.
ये भी पढ़ें- ‘ऊंची दुकान फीके पकवान’ साबित हुआ Studds IPO, 3.42% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, डूबे निवेशकों के पैसे
कैपिटल खर्च में कमी से कैश फ्लो बढ़ेगा
कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 में भारत में उसका कैपिटल खर्च वित्त वर्ष 2025 की तुलना में कम रहेगा. इससे कंपनी की नकदी स्थिति मजबूत होगी और फ्री कैश फ्लो में सुधार आएगा. निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में संभावित टैरिफ ग्रोथ से एयरटेल की इनकम और मुनाफे में और तेजी देखने को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Titan-Kalyan को भी इस छुटकू ज्वेलर्स ने पीछे छोड़ा, 5 दिन में 53 फीसदी रिटर्न, जानें कैसे हुआ कमाल
पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट
Gold ETF पर टूटे निवेशक, एशिया में रहा दूसरा स्थान; अक्टूबर में किया 7500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश
