Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 में गिरावट, इन शेयरों का रहा बोलबाला, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट

शुक्रवार को Pre-Open Market में दोनों इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex ने 206 अंक से अधिक का गोता लगाया तो वहीं NSE nifty50 47 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Pre open market session Image Credit: Getty/canva/Money9live

Pre-Open Market Friday: शुक्रवार को Pre-Open Market में दोनों इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex ने 206 अंक से अधिक का गोता लगाया तो वहीं NSE nifty50 47 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

फोकस में रहे ये 5 स्टॉक

शुक्रवार को Pre-Open Market में BSE पर इन पांच स्टॉक्स का बोलबाला रहा है. इसमें Metro Brands के शेयरों में 101 अंक की तेजी आई. इस तेजी के बाद इसके दाम 1229 रुपये पर पहुंच गया. Pricol Ltd के शेयर में 33 अंक की तेजी आई. Supreme Petrochem के शेयर में भी 40 अंक से अधिक की तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: इस AI स्टॉक में आई गगनचुंबी रैली, ₹भाव 50 से कम, इजराइल की कंपनी से मिलाया हाथ!

6 नवंबर को कैसा था बाजार?

6 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई, जहां निफ्टी करीब 25,500 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 148.14 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट आई और यह 83,311.01 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 87.95 अंक यानी 0.34 फीसदी नीचे आकर 25,509.70 पर बंद हुआ. इस दौरान लगभग 1174 शेयर बढ़े, 2855 गिरे और 130 शेयर स्थिर रहे.

बाजर के ट्रिगर प्वाइंट

  • वैश्विक संकेत और अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जैसे ISM मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेस PMI निवेशकों का मूड प्रभावित कर सकते हैं.
  • विदेशी निवेशकों की निकासी जारी है, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी कर रहे हैं.
  • कच्चे तेल के भाव और अमेरिका-भारत के व्यापार वार्ता की प्रगति भी बाजार की दिशा तय करेगी.
  • तिमाही कमाई के नतीजे विशेष रूप से बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टरों में बाजार पर असर डाल रहे हैं.
  • वैश्विक अनिश्चितता, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीति संभावित बदलाव और त्योहारी मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.