बीयर कंपनी Carlsberg India ने शुरू की IPO की तैयारी, बड़े बैंकों को मिला एडवाइजरी रोल
ग्लोबल बीयर दिग्गज Carlsberg ने अपने भारत में प्रस्तावित IPO की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने Citi और JPMorgan को इस IPO के फाइनेंशियल एडवाइजर्स के रूप में चुना है. वित्त वर्ष 2023-24 में Carlsberg India का रेवेन्यू 8,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा और मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये पहुंचा गया है.
Carlsberg India IPO: ग्लोबल बीयर दिग्गज कार्ल्सबर्ग ने अपने भारत में प्रस्तावित IPO के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनमार्क मुख्यालय वाली इस मल्टीनैशनल ब्रेवर कंपनी ने Citi और JPMorgan को इस IPO के फाइनेंशियल एडवाइजर्स के रूप में चुना है.
IPO की प्रक्रिया में Citi और JPMorgan की भूमिका
रिपोर्ट के अनुसार, डील पर शुरुआती स्तर पर काम शुरू हो गया है और फिलहाल Citi और JPMorgan को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है. आने वाले समय में अन्य इन्वेस्टमेंट बैंक भी इसका हिस्सा बन सकते हैं. Carlsberg भारत में अपनी यूनिट की लिस्टिंग पर विचार कर रही है, और इस दिशा में चर्चाएं सितंबर 2025 से ही शुरू हो गई थीं.
Carlsberg India का वित्तीय प्रदर्शन
Carlsberg India की वित्तीय स्थिति हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 8,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का Excise Duty खर्च 4,877.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 13.4 फीसदी अधिक है.
Carlsberg के भारत में 7 ब्रुअरीज हैं और इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो Carlsberg Green, Carlsberg Elephant, Tuborg Green, Tuborg Strong और Tuborg Classic जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स से बना है.
प्रतिस्पर्धा और बाजार स्थिति
भारतीय बीयर बाजार में Carlsberg की सीधी टक्कर United Breweries (जो Heineken समूह का हिस्सा है) और AB InBev (जो Budweiser, Corona और Hoegaarden जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के लिए जानी जाती है) से है. United Breweries का मार्केट कैप 47,776 करोड़ रुपये है, जबकि FY25 में कंपनी ने 441 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
Carlsberg India फिलहाल भारत के बीयर बाजार में नंबर 2 पोजिशन पर है और इसकी मार्केट शेयर करीब 21 फीसदी बताई जाती है. हाल ही में कंपनी ने गुरुग्राम में अपना पहला Global Capability Centre (GCC) लॉन्च किया है ताकि भारत में अपनी तकनीकी और कारोबारी उपस्थिति को और मजबूत किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Infosys ने ₹18000 करोड़ बायबैक के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा; 22% प्रीमियम दे रही कंपनी