गाड़ी के धुएं साफ करने वाली डिवाइस बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP अभी से ₹100 के पार

अगले हफ्ते 12 नवंबर से खुल रहा टेनेको क्लीन एयर इंडिया का 3600 करोड़ का IPO. गाड़ियों के धुएं को साफ करने वाली यह कंपनी प्रदूषण कम करने के एग्जॉस्ट सिस्टम बनाती है. ग्रे मार्केट प्रीमियम भी पॉजिटिव है. रिटेल के लिए 35 फीसदी और QIB को 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व.

Tenneco Clean Air IPO Details Image Credit: Canva/ Money9

Tenneco Clean Air IPO Details: अगले हफ्ते एक ऐसी कंपनी का IPO खुल रहा है, जो गाड़ी के धुएं (एग्जॉस्ट) को साफ करती है. इसका नाम है Tenneco Clean Air. ये बाजार से 3600 करोड़ रुपये रुपये जुटाएगी. यह एक फ्रेश इश्यू है. यानी आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम कंपनी के पास जाएगी. आईपीओ खुलने में अभी लगभग 1 सप्ताह है लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम मुनाफे की ओर संकेत कर रहा है.

Tenneco Clean Air IPO डिटेल्स

निवेशक इसमें 12 नवंबर से 14 नवंबर तक इसमें निवेश कर सकेंगे. कंपनी ने अभी प्राइस बैंड तय नहीं किया है. 17 नवंबर को निवेशकों को शेयर मिलने और 19 नवंबर को बाजार में लिस्ट होने की संभावना है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 3600 करोड़ रुपये जुटाएगी.

GMP क्या कर रहा इशारा?

6 नवंबर की सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर इसका GMP 101 रुपये है. हालांकि इसमें बदलाव संभव है.

कंपनी की वित्तीय सेहत?

डिटेल्स30 जून 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स2,918.772,831.582,136.262,429.65
टोटल इनकम1,316.434,931.455,537.394,886.96
PAT168.09553.14416.79381.04
EBITDA228.88815.24612.09570.63
नेट वर्थ1,250.381,255.091,116.591,378.82
रिजर्व्स और सरप्लस1,204.301,208.76767.26896.05

यह भी पढ़ें: Groww IPO vs Pine Labs IPO: कौन सा इश्यू आपके लिए बेस्ट, किसका GMP मचा रहा तूफान? जानें- हर डिटेल्स

किसके लिए कितना हिस्सा है रिजर्व?

निवेशक श्रेणीप्रस्तावित शेयर
QIB शेयरअधिकतम 50% तक
खुदरा शेयरन्यूनतम 35%
NII शेयरन्यूनतम 15%

क्या करती है कंपनी?

टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड साल 2018 में शुरू हुई कंपनी है. यह टेनेको इंक की सब्सिडियरी है, जो गाड़ियों के लिए क्लीन एयर प्रोडक्ट्स और पावरट्रेन प्रोडक्ट्स बनाती है. भारत में यह कंपनी एग्जॉस्ट और आफ्टर-ट्रीटमेंट सिस्टम बनाती है, जिससे गाड़ियां भारत स्टेज VI जैसे सख्त एमिशन नियमों का पालन कर सकें. इसके प्रोडक्ट्स में कैटेलिटिक कन्वर्टर्स, डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर्स (DPF), मफलर्स और एग्जॉस्ट पाइप्स शामिल हैं.

31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 12 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी थीं – 7 क्लीन एयर और पावरट्रेन सॉल्यूशंस की और 5 एडवांस्ड राइड टेक्नोलॉजी की. ये 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैली हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.