Physicswallah IPO का प्राइस बैंड तय, JEE, NEET समेत इन एग्जाम की कराती है तैयारी, दांव से पहले जान लें ये बातें
एडुटेक कंपनी Physicswallah भी जल्द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है. कंपनी 3,480 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के फंडामेंटल से लेकर आईपीओ से जुड़ी खास बातें जान लें.
Physicswallah Ltd. IPO: एडुटेक कंपनी Physicswallah Ltd. अब शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी ने अपने ₹3,480 करोड़ के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह इश्यू मंगलवार 11 नवंबर को खुलेगा और गुरुवार 13 नवंबर को बंद होगा. ये एडटेक कंपनी JEE, NEET और UPSC समेत कई कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कराने के लिए जानी जाती है. अगर आप भी इस पब्लिक इश्यू में दांव लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो आईपीओ और कंपनी से जुड़ी अहम चीजें जान लें.
कितना है प्राइस बैंड?
एडुटेक कंपनी Physicswallah के IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है. जो ₹103 से ₹109 प्रति शेयर रखा गया है. इस IPO में ₹3,100 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ₹380 करोड़ का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. यानी कुल मिलाकर यह ₹3,480 करोड़ का इश्यू रहेगा.
कौन कितना कर सकेगा निवेश?
IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% हिस्सा तय किया गया है. रिटेल निवेशक एक लॉट में 137 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए कम से कम ₹14,933 का निवेश करना होगा. उसके बाद बोली 137 शेयरों के मल्टीपल में लगाई जा सकती है. कंपनी अपने कर्मचारियों को ₹10 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है.
कंपनी का वैल्यूएशन और शेयरहोल्डिंग
आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹31,169 करोड़ रहेगा. IPO के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.6% से घटकर 72.3% रह जाएगी.
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को किया जाएगा और कंपनी के शेयर 18 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों (BSE और NSE) पर लिस्ट होंगे. वहीं इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Kotak Capital, JPMorgan India, Goldman Sachs (India) और Axis Capital हैं.
यह भी पढ़ें: आज डेब्यू करेगी ये इडली-डोसा कंपनी, GMP करा रहा 1 लॉट पर ₹1320 की कमाई, जानें फंडामेंटल में कितना दम
Physicswallah के बारे में डिटेल
Physicswallah की शुरुआत 2016 में अलख पांडे ने की थी. इलाहाबाद के रहने वाले अलख पांडे पहले यूट्यूब पर फ्री एजुकेशनल वीडियोज़ डालते थे. कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और अब कंपनी के भारत व मिडिल ईस्ट में 152 शहरों में कुल 303 ऑफलाइन सेंटर्स हैं. कंपनी में वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, हॉर्नबिल कैपिट और लाइटस्पीड वेंचर्स जैसे बड़े निवेशक भी हिस्सेदारी रखते हैं.
फाइनेंशियल प्रदर्शन
PhysicsWallah Ltd का रेवेन्यू FY25 में पिछले साल के मुकाबले 51% की रफ्तार से बढ़ा है. मुनाफे की बात करें तो प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 78% की धमाकेदार छलांग लगाई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.