IPO मार्केट में एंट्री को तैयार है PhysicsWallah, इस दिन आएगा ₹3480 करोड़ का इश्यू; जानें पूरा प्लान
एडटेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah (PW) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी 11 नवंबर 2025 को अपना 3,480 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेगी, जिसमें 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा. जानें विस्तार में कि कंपनी पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी.
PhysicsWallah IPO Issue Date: भारत की लोकप्रिय एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी PhysicsWallah (PW) अब शेयर बाजार में एंट्री को तैयार है. कंपनी 11 नवंबर 2025 को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करेगी, जिसके जरिए वह 3,480 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 13 नवंबर तक खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों को 10 नवंबर को शेयर आवंटित किए जाएंगे. कंपनी ने बुधवार, 5 नवंबर को दायर अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में यह जानकारी दी है. इस आईपीओ से कंपनी को अपने विस्तार, ऑफलाइन नेटवर्क के विस्तार और तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने का मौका मिलेगा.
कितने हिस्सों में बंटेगा इश्यू?
कंपनी का आईपीओ दो हिस्सों में विभाजित होगा. इसमें 3,100 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. इस ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के दोनों प्रमोटर- अलख पांडे और प्रतीक बूब प्रत्येक 190 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. फिलहाल दोनों प्रमोटर की कंपनी में 40.31 फीसदी हिस्सेदारी है. IPO के जरिए PhysicsWallah का उद्देश्य अपने हाइब्रिड मॉडल, ऑफलाइन सेंटर और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देना है, जिससे देशभर में अधिक छात्रों तक अपनी सेवाएं पहुंचाई जा सकें.
कहां खर्च होगी आईपीओ से जुटाई गई राशि?
PhysicsWallah ने बताया है कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार और संचालन को मजबूत करने में करेगी. कंपनी ने इसकी पूरी जानकारी भी साझा की है.
- 460.5 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने में लगाए जाएंगे.
- 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा सेंटर्स के लीज़ भुगतान के लिए उपयोग किए जाएंगे.
- 47.2 करोड़ रुपये कंपनी की सब्सिडियरी Xylem Learning में निवेश होंगे, जिसमें नए सेंटर्स और हॉस्टल्स के लिए राशि शामिल है.
- 33.7 करोड़ रुपये Utkarsh Classes & Edutech के सेंटर्स के लीज़ भुगतान के लिए निर्धारित हैं.
- 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च होंगे.
- 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन के लिए उपयोग होंगे.
- इसके अलावा, 26.5 करोड़ रुपये Utkarsh Classes में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए रखे गए हैं.
Physicswallah के बारे में
PhysicsWallah की गिनती भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एडटेक कंपनियों में की जाती है. कंपनी मुख्य रूप से JEE, NEET, UPSC, GATE जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कोर्स प्रदान करती है. इसके कोर्स YouTube, वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स पर उपलब्ध हैं. कंपनी के प्रमुख YouTube चैनल “Physics Wallah- Alakh Pandey” के 1.37 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इसके पूरे नेटवर्क पर 98.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स जुड़े हुए हैं. FY23 से FY25 के बीच यह संख्या 41.8 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी है. इस डिजिटल ग्रोथ के साथ-साथ कंपनी ने देशभर में अपने ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स का भी तेजी से विस्तार किया है.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्तीय रूप से भी कंपनी ने बीते सालों में अपनी स्थिति मजबूत की है. वित्त वर्ष 2024–25 में PhysicsWallah ने अपना घाटा घटाकर 243 करोड़ रुपये कर लिया, जबकि पिछले साल यह 1,131 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में कंपनी की आय 1,941 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,887 करोड़ रुपये हो गई. यह प्रदर्शन बताता है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल लगातार बेहतर हो रहा है और वह स्थायी मुनाफे की दिशा में आगे बढ़ रही है.
कई निवेशकों की है हिस्सेदारी
PhysicsWallah में पहले से ही कई बड़े निवेशक हिस्सेदारी रखते हैं, जिनमें WestBridge Capital, Hornbill और GSV Ventures शामिल हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए चार प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंकों- Kotak Mahindra Capital Company, J.P. Morgan India, Goldman Sachs (India) Securities और Axis Capital को जिम्मेदारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें- ₹250 करोड़ जुटाने की तैयारी में ये स्मॉलकैप कंपनी, बोर्ड ने दी मंजूरी; 7300% से ज्यादा का दे चुकी है रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.