रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में Adani-NTPC को टक्कर दे रही यह कंपनी लाएगी ₹4,575 करोड़ का IPO, सेबी में जमा किए पेपर

भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी SAEL इंडस्ट्रीज ने 4,575 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा किये हैं. यह कंपनी सौर और कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा बनाती है. कंपनी के पास लंबी अवधि के बिजली खरीद समझौते, मजबूत वित्तीय प्रबंधन, अनुभवी टीम और खुद की इंजीनियरिंग व संचालन क्षमताएं हैं.

SAEL Industries IPO Image Credit: canva & SAEL Industries

भारत की टॉप-5 रिन्युएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल SAEL Industries ने सोमवार देर रात शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए IPO के ड्रॉफ्ट पेपर सेबी में जमा किए. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 4,575 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, JM Financial, अंबिट और ICICI सिक्योरिटीज प्रमुख बुक-रनिंग मैनेजर्स के रूप में नियुक्त किए गए हैं. आइये जानते हैं कि कंपनी इन पैसों का क्या करेगी.

कंपनी की योजना

इस आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों का इश्यू (Fresh Issue) और 825 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं जो इसके प्रमुख निवेशक नॉरफंड (Norfund), एक नॉर्वेजियन सरकारी फंड द्वारा बेचे जाएंगे. कंपनी इस फंड का उपयोग अपनी यूनिट्स SAEL Solar P5 और SAEL Solar P4 में निवेश करने तथा कुछ बकाया लोन के चुकाने या अग्रिम भुगतान करने में करेगी. इसमें ब्याज और संबंधित प्रीपेमेंट पेनल्टी भी शामिल हैं.

कंपनी की क्षमता

SAEL Industries भारत की सबसे बड़ी कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने वाली कंपनी (Agri Waste-to-Energy Producer) है. कंपनी सौर और बायोमास एनर्जी दोनों क्षेत्रों में सक्रिय है और देश के दस राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में प्रोजेक्ट चला रही है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी की कुल स्वीकृत और अनुबंधित क्षमता 5,765.70 मेगावाट रही, जिसमें से 5,600.80 मेगावाट सौर ऊर्जा और 164.90 मेगावाट एग्री वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स की क्षमता है.

कंपनी का मुकाबला

2022 में स्थापित SAEL Industries भारत की टॉप-5 रिन्युएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल है. वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक कंपनी राजस्व के मामले में अपने प्रतिस्पर्धियों से छोटी है. हालांकि परिचालन क्षमता के मामले में इसका दायरा तेजी से बढ़ा है. SAEL Industries का सीधा मुकाबला अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), ACME Solar Holdings, NTPC Green Energy, KPI Green Energy और Ravindra Energy जैसी कंपनियों से है.

कंपनी की स्ट्रेंन्थ

इसे भी पढ़ें: क्यों गिर रहे Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर? जानें वजह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.