Groww IPO को पहले दिन निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लेकिन GMP में तेजी; एंकर इन्वेस्टर्स ने किया सपोर्ट

डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww ने अपने आईपीओ से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से करीब 2,984.5 करोड़ रुपये जुटाकर मार्केट में जोरदार शुरुआत की है. कंपनी को इस राउंड में Government of Singapore, ADIA, Goldman Sachs, Kotak, और Nippon India जैसे दिग्गज निवेशकों का सपोर्ट मिला. जानें आईपीओ की जानकारी और जीएमपी का हाल.

Groww IPO Image Credit: money9

Groww IPO GMP Subscription Status: भारत की जानी-मानी डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी Groww अपने IPO के साथ शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. IPO की शुरुआत से पहले कंपनी ने अपने एंकर इन्वेस्टर्स राउंड में ही बड़ी सफलता हासिल की है. ग्रो ने इस राउंड के जरिए लगभग 2,984.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जुटाई है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी को लेकर घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इस राउंड में कंपनी को देसी के साथ-साथ कई बड़े विदेशी कंपनियों की ओर से पैसा मिला है. लेकिन सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर इश्यू को पहले दिन काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला है. आइए विस्तार से सभी के बारे में जानकारी देते हैं.

कितना मिला दांव?

पहले दिन निवेशकों की ओर से इश्यू को काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला. ग्रो आईपीओ को केवल 0.57 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की है जिन्होंने 1.91 गुना दांव लगाया है. यानी पहले दिन इश्यू पूरी तरह से भर भी नहीं पाया है.

IPO की बेसिक जानकारी

ग्रो का आईपीओ आज यानी मंगलवार, 4 नवंबर को खुला और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू, दोनों ही शामिल हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए 95 रुपये से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 150 शेयर हैं. इस आधार पर निवेशकों को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 15,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

क्या है GMP के संकेत?

नए अपडेट के बाद ग्रो के आईपीओ का जीएमपी बढ़ा है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 117.25 रुपये पर हो सकती है. यानी इश्यू का जीएमपी 17.25 रुपये है. वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को यह 16.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 17.25 रुपये और प्रति लॉट 2587.5 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

एंकर इन्वेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसने अपने एंकर राउंड के तहत कुल 29,84,53,523 इक्विटी शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किए. यह राउंड कंपनी के कुल IPO साइज का लगभग 45 प्रतिशत हिस्सा है. खास बात यह रही कि Groww के एंकर बुक को निवेशकों से 15 गुना से अधिक ओवरसब्सक्रिप्शन मिला, जो इस बात का साफ संकेत है कि मार्केट में कंपनी को लेकर उत्साह कितना ज्यादा है.

इस एंकर इन्वेस्टमेंट राउंड में कई बड़े घरेलू म्यूचुअल फंड्स, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs), बीमा कंपनियां, और सॉवरेन वेल्थ फंड्स ने हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, इस निवेश से कंपनी का मार्केट सेंटीमेंट IPO की शुरुआत से पहले ही मजबूत हो गया है.

विवरणजानकारी
कुल आवंटित शेयर29,84,53,523 इक्विटी शेयर
एंकर निवेशक मूल्य₹100 प्रति शेयर
कुल राशि जुटाई गई₹2,984.5 करोड़
कुल IPO साइज में हिस्सालगभग 45%
एंकर राउंड ओवरसब्सक्राइब15 गुना
कुल IPO साइज₹6,632.3 करोड़

घरेलू निवेशकों की बड़ी भागीदारी

भारत के प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउसेस ने इस एंकर राउंड में जमकर निवेश किया. इनमें Nippon India Multi Cap Fund, Kotak Flexicap Fund, Axis Midcap Fund, Motilal Oswal Multi Cap Fund, और Franklin India Mid Cap Fund जैसे प्रमुख फंड शामिल हैं. इन घरेलू फंड्स को कुल मिलाकर लगभग 46.6 प्रतिशत शेयर आवंटित किए गए. केवल निप्पॉन और कोटक फंड्स ने ही 150 करोड़ रुपये से लेकर 160 करोड़ रुपये तक का निवेश किया, जो भारतीय म्यूचुअल फंड्स का कंपनी में भरोसा दिखाता है.

विदेशी निवेशकों का भरोसा भी मजबूत

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी Groww को जबरदस्त सपोर्ट मिला है. एंकर राउंड में Government Pension Fund Global (नॉर्वे), Government of Singapore (GIC), Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) और Goldman Sachs India Equity Portfolio जैसे ग्लोबल फंड्स ने भारी पूंजी लगाई. इन निवेशकों की मौजूदगी से यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी Groww के बिजनेस मॉडल और भारत के डिजिटल निवेश बाजार को लेकर पॉजिटिव रुख है.

GIC और नॉर्वे के पेंशन फंड्स ने क्रमशः 1,397 करोड़ रुपये और 1,599 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि ADIA और Goldman Sachs ने भी सैकड़ों करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. विदेशी फंड्स की यह भागीदारी न केवल IPO को मजबूती देती है, बल्कि कंपनी की ग्लोबल वैल्यूएशन को भी ऊंचाई प्रदान करती है.

बीमा और पेंशन फंड्स की मौजूदगी

Groww के एंकर राउंड में सिर्फ म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशक ही नहीं, बल्कि भारत की कई प्रतिष्ठित बीमा और पेंशन कंपनियां भी शामिल हुईं. इनमें HDFC Life Insurance, ICICI Prudential Life, SBI Life, और Universal Sompo General Insurance जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन संस्थाओं ने लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखते हुए Groww में हिस्सेदारी ली है.

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर्स?

Groww के IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी भारत के कुछ बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों को सौंपी गई है, जिनमें Kotak Mahindra Capital Company Ltd, J.P. Morgan India Pvt Ltd, Citigroup Global Markets India Pvt Ltd, Axis Capital Ltd और Motilal Oswal Investment Advisors Ltd शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ₹3900 करोड़ के Pine Labs IPO में पैसा लगाएं या नहीं, ब्रोकेरज ने बताई ‘हकीकत’, जानें रिस्क फैक्टर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.