सब्सक्रिप्शन बढ़ा लेकिन GMP ढहा, आखिरी दिन QIB ने भरी इस IPO में जान; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांसेज
इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. शुरुआती दो दिनों तक सुस्त रहने के बाद, आखिरी दिन यानी 4 नवंबर को इश्यू का सब्सक्रिप्शन 28.27 गुना तक पहुंच गया. इसमें सबसे अधिक भागीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की रही. जानें क्या है जीएमपी के हाल.
Lenskart Solutions IPO Subscription GMP: प्राइमरी मार्केट में अभी कुल 2 कंपनियां खुली हुई हैं. लोग उनमें दांव लगा रहे हैं. एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी ग्रो है और दूसरी SME सेगमेंट की श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी है. लेकिन आज हम बात करने वाले हैं लेंसकार्ट सॉल्यूशंस की जिसका इश्यू आज बंद हुआ है. लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के आईपीओ को आखिरी दिन निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रीमियम लगातार गिरता जा रहा है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.
कितना मिला दांव?
लेंसकार्ट आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कोटा शुरू में काफी सुस्त था. शुरुआती दो दिनों में इश्यू को कुल 2.02 गुना ही सब्सक्राइब किया गया था. लेकिन आखिरी दिन यानी मंगलवार, 4 नवंबर को इश्यू का सब्सक्रिप्शन 28.27 गुना पर पहुंच गया. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की थी. इस कैटेगरी की ओर से 40.36 गुना दांव लगाया गया. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को कुल 7.56 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला.
ग्रे मार्केट के क्या हैं इशारे?
ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का प्रीमियम पिछले तीन दिनों से लगातार गिरता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में इश्यू का जीएमपी गिरकर 9.20 फीसदी पर आ चुका है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 37 रुपये और प्रति लॉट 1369 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि एक समय पर इश्यू का जीएमपी 108 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
आईपीओ की जानकारी क्या है?
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुला और आज यानी 4 नवंबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 7,278.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू, दोनों ही शामिल हैं. इश्यू के बाद अब शेयरों का आवंटन 6 नवंबर और बीएसई एनएसई पर लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है. कंपनी ने इश्यू के लिए 402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके एक लॉट में कुल 37 शेयर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Groww IPO को पहले दिन निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लेकिन GMP में तेजी; एंकर इन्वेस्टर्स ने किया सपोर्ट
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.