Groww IPO: FY25 में धांसू प्रॉफिट, पर वैल्यूएशन महंगा; दांव लगाने से पहले जानें ब्राकेरेज की राय?
Groww ने FY25 में 1,824 करोड़ का प्रॉफिट और 50% से ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का वैल्यूएशन 40x पर काफी महंगा नजर आता है. जानें ब्रोकरेज की राय और निवेशकों के लिए रिस्क फैक्टर.
फिनटेक कंपनी Groww ने वित्त वर्ष 2025 में अपने प्रदर्शन से बाजार का ध्यान खींचा है. कंपनी का मुनाफा और राजस्व दोनों में जोरदार उछाल देखने को मिला, लेकिन ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस निवेशकों को सतर्क रुख अपनाने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि IPO आकर्षक जरूर है, पर प्राइसिंग थोड़ी महंगी नजर आ रही है.
FY25 में रिकॉर्ड मुनाफा
Groww का वित्त वर्ष 2025 का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 49.6% बढ़कर 3,901.7 करोड़ रुपये हो गया. जबकि, FY24 में यह 2,609.3 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा कंपनी का एडजस्टेड EBITDA 1,470.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,306.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, यानी करीब 57% की ग्रोथ देखने को मिली है.
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
सबसे बड़ी बात यह रही कि Groww ने घाटे से मुनाफे की ओर जबरदस्त वापसी की है. FY24 में कंपनी ने 805.5 करोड़ का घाटा रिपोर्ट किया था, जिसकी तुलना में FY25 में कंपनी ने 1,824.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट (PAT) रिपोर्ट किया है. FY23 से FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 84.88% CAGR से हुई है. भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल इन्वेस्टमेंट सेक्टर में Groww की मजबूत पकड़ को दर्शाता है.
कैसा है IPO का स्ट्रक्चर?
Groww अपने IPO के जरिये कुल 6,632 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें से 1,060 करोड़ का हिस्सा फ्रेश इश्यू से और 5,572 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के तौर पर जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी कई रणनीतिक जरूरतों में करेगी. मसलन, 152.5 करोड़ रुपये क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे और सर्वर अपग्रेड किए जाएंगे. 225 करोड़ रुपये ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर, 205 करोड़ रुपये अपनी NBFC सहायक इकाई की पूंजी बढ़ाने में, 167.5 करोड़ रुपये मार्जिन ट्रेडिंग बिजनेस को बढ़ाने और बाकी रकम इनऑर्गेनिक ग्रोथ और जनरल कॉर्पोरेट कामकाज में इस्तेमाल होगी.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
IPO के अपर प्राइस बैंड बैंड 100 रुपये प्रति शेयर पर Groww का पोस्ट इश्यू P/E 40.79x बैठता है. यह अन्य फिनटेक और ब्रोकिंग कंपनियों की तुलना में अधिक है, जिससे वैल्यूएशन थोड़ा प्रीमियम पर दिखता है. ऐसे में एंजल वन, SBI सिक्योरिटीज सहित ज्यादातर ब्रोकरेज ने कहा है कि भले ही कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और ग्रोथ की संभावनाएं स्पष्ट हैं, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन महंगा है. इसी के चलते एंजल वन ने इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है.
जोखिम जिन पर नजर जरूरी
कंपनी की कमाई मुख्य रूप से पूंजी बाजार के प्रदर्शन और ट्रेडिंग वॉल्यूम पर निर्भर है. बाजार में गिरावट या वॉल्यूम घटने पर राजस्व पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही, नियामकीय बदलाव या टेक्नोलॉजी फेल्योर जैसी घटनाएं कंपनी के संचालन और ग्राहक भरोसे को प्रभावित कर सकती हैं. कुल मिलाकर, Groww IPO की प्राइसिंग ऊंची है और इसी कारण ब्रोकरेज हाउस इसे ‘Neutral’ रेट कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.