Groww IPO के GMP में तेजी बरकरार, जानें कितने मुनाफे का मिल रहा संकेत! 7 नवंबर तक है मौका

Groww का IPO सब्सक्रिप्शन के खुल गया है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 नवंबर 2025 को ₹13.75 दर्ज किया गया जो पिछले दिन ₹14 था. ₹100 के ऊपरी प्राइस बैंड पर, शेयर 113.75 रुपये पर लिस्ट हो सकता है जिससे निवेशकों को लगभग 13.75% का अनुमानित लाभ मिलने की संभावना है.

Groww IPO Image Credit: money9live

भारत की जानी-मानी डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी Groww अपने IPO के साथ शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. यह 6,632.30 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है. कंपनी नए इक्विटी शेयरों के जरिए 1,060 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है जबकि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत लगभग 55.72 करोड़ शेयर बेचेंगे. Groww का आईपीओ मंगलवार, 4 नवंबर को खुला और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी का मुनाफा और राजस्व दोनों में जोरदार उछाल देखने को मिला, लेकिन ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस निवेशकों को सतर्क रुख अपनाने की सलाह दे रहे हैं. आइये इसके जीएमपी पर डालते हैं?

क्या है Groww IPO का GMP

Investorgain के मुताबिक, इस आईपीओ का जीएमपी 4 नवंबर को 14 रुपये था. वहीं, 5 नवंबर 2025 को दोपहर 02:36 बजे इसका जीएमपी आखिरी बार अपडेट किया गया जो 14.25 रुपये पर था. 100 रुपये के ऊपर प्राइस बैंड के साथ, ग्रो का आईपीओ का 114.25 रुपये (कैपिटल मूल्य + आज का जीएमपी) पर लिस्ट हो सकता है यानी निवेशकों को 14.25% का प्रॉफिट हो सकता है.

IPO की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO तारीख4 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक
लिस्टिंग तारीखघोषित नहीं
फेस वैल्यू₹2 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹95 से ₹100 प्रति शेयर
लॉट साइज150 शेयर
सेल प्रकारफ्रेश कैपिटल- कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज66,32,30,051 शेयर (₹6,632.30 करोड़)
फ्रेश इश्यू10,60,00,000 शेयर (₹1,060.00 करोड़ तक)
ऑफर फॉर सेल (OFS)55,72,30,051 शेयर (₹5,572.30 करोड़ तक)
इश्यू प्रकारबुक बिल्डिंग आईपीओ
लिस्टिंगबीएसई (BSE) और एनएसई (NSE)

कितना सब्सक्रिप्शन मिला

पहले दिन यानी 4 नवंबर को निवेशकों की ओर से इस इश्यू को काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला. ग्रो आईपीओ को केवल 0.57 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की है जिन्होंने 1.91 गुना दांव लगाया है. यानी पहले दिन इश्यू पूरी तरह से भर भी नहीं पाया है.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

IPO के अपर प्राइस बैंड बैंड 100 रुपये प्रति शेयर पर Groww का पोस्ट इश्यू P/E 40.79x बैठता है. यह अन्य फिनटेक और ब्रोकिंग कंपनियों की तुलना में अधिक है, जिससे वैल्यूएशन थोड़ा प्रीमियम पर दिखता है. ऐसे में एंजल वन, SBI सिक्योरिटीज सहित ज्यादातर ब्रोकरेज ने कहा है कि भले ही कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और ग्रोथ की संभावनाएं स्पष्ट हैं, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन महंगा है. इसी के चलते एंजल वन ने इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.