सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Emmvee ला रही ₹2900 करोड़ का IPO, 11 नवंबर से मिलेगा निवेश का मौका; जानें GMP का हाल

सौर ऊर्जा कंपनी Emmvee Photovoltaic Power Limited अपना 2900 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. निवेश का मौका 11 से 13 नवंबर तक रहेगा और लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को हो सकती है. इसमें नए शेयरों का इश्यू और प्रमोटरों की ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी.

एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड आईपीओ Image Credit: money9live.com

Emmvee Photovoltaic IPO: सौर ऊर्जा सेक्टर की कंपनी Emmvee Photovoltaic Power Limited अपना 2900 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इस IPO में निवेश का मौका 11 नवंबर से मिलेगा और 13 नवंबर तक रहेगा. इससे पहले 10 नवंबर को एंकर निवेशकों को शेयर अलॉट किए जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके GMP का क्या हाल है.

कब होगी लिस्टिंग

यह IPO दो हिस्सों में बांटा गया है. इसमें 2,143.86 करोड़ रुपये कीमत के नए शेयरों का नया इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये के प्रमोटरों के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इस तरह कुल इश्यू का साइज 2,900 करोड़ रुपये होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 14 नवंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को होने की संभावना है. Investorgain के मुताबिक कंपनी का GMP फिलहाल शून्य है.

यहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी नए इश्यू से प्राप्त होने वाली राशि में से 1,621 करोड़ रुपये से अधिक की रकम का इस्तेमाल कंपनी और उसकी प्रमुख सहायक कंपनी द्वारा लिए गए लोन और ब्याज को चुकाने के लिए करेगी. शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. मार्च 2025 तक कंपनी पर लगभग 1,950 करोड़ रुपये का कर्ज था. इस IPO का प्रबंधन JM Financial, IIFL Capital Services, Jefferies India और Kotak Mahindra Capital Company जैसे प्रमुख बैंकरों द्वारा किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

Emmvee Photovoltaic Power Limited एक इंटीग्रेटेड सोलर PV (Photovoltaic System) मॉड्यूल और सोलर सेल निर्माण कंपनी है. 31 मई 2025 तक, कंपनी के पास 7.80 गीगावॉट की सोलर PV मॉड्यूल उत्पादन क्षमता और 2.94 गीगावॉट की सोलर सेल उत्पादन क्षमता है. यह क्षमता देश की तेजी से बढ़ती रिन्यूएबल एनर्जी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

तेजी से बढ़ रहा बाजार

एक CRISIL रिपोर्ट के मुताबिक, आयात पर निर्भरता कम करने की सरकारी नीतियों, मार्केट डायनेमिक्स और रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति बढ़ती प्रतिबद्धता के चलते भारत की सोलर PV मॉड्यूल और सेल निर्माण क्षमताएं मार्च 2022 में क्रमशः 21 गीगावॉट और लगभग 3.2 गीगावॉट से बढ़कर मार्च 2025 तक क्रमशः 82 गीगावॉट और 23 गीगावॉट हो गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2030 के अंत तक घरेलू मॉड्यूल और सेल निर्माण उद्योगों की नामप्लेट क्षमताएं क्रमशः 175-185 गीगावॉट और 85-95 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज फर्मों ने इन 3 शेयरों पर दी ‘Buy’ रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस, जानें दिखा सकते हैं कितनी तेजी

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.