Groww IPO vs Pine Labs IPO: कौन सा इश्यू आपके लिए बेस्ट, किसका GMP मचा रहा तूफान? जानें- हर डिटेल्स
Groww IPO vs Pine Labs IPO: दोनों ही पब्लिक इश्यू मिलकर प्राइमरी मार्केट से लगभग 10,500 करोड़ रुपये जुटाने वाले हैं. दोनों ही इश्यू फ्रेश शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन हैं. अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किस आईपीओ के लिए आवेदन करें, तो आपको एक क्विक डिटेल्स दे देते हैं.
Groww IPO vs Pine Labs IPO: इस समय दो इनिशियल पब्लिक ऑफर निवेशकों की रडार पर हैं. पहला है ग्रो का पब्लिक ऑफर, जो ओपन हो चुका है और दूसरा है पाइन लैब का इश्यू, जो शुक्रवार 7 नवंबर को खुलेगा. दोनों ही पब्लिक इश्यू मिलकर प्राइमरी मार्केट से लगभग 10,500 करोड़ रुपये जुटाने वाले हैं. दोनों ही इश्यू फ्रेश शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन हैं. अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किस आईपीओ के लिए आवेदन करें, तो आपको एक क्विक डिटेल्स दे देते हैं, जिससे आपको काफी हद तक समझ में आ जाएगा कि कौन सा पब्लिक ऑफर के लिए बेस्ट है.
ग्रो आईपीओ vs पाइन लैब्स आईपीओ: इश्यू डिटेल्स
ग्रो का लक्ष्य प्राइमरी मार्केट से 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाना है. यह इश्यू 10.60 करोड़ फ्रेश शेयरों (कुल 1,060 करोड़ रुपये) और 55.72 करोड़ शेयरों (कुल 5,572.30 करोड़ रुपये) का एक कंबाइंड पब्लिक ऑफर है. आईपीओ 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर को बंद होगा. अलॉटमेंट 10 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, जबकि एक्सचेंजों, एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग 12 नवंबर को होने की संभावना है.
इसकी तुलना में पाइन लैब्स 9.41 करोड़ नए शेयरों के कॉम्बिनेशन के जरिए 3,899.91 करोड़ रुपये जुटाएगी, जो कुल मिलाकर 2,080 करोड़ रुपये होंगे, और 8.23 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,819.91 करोड़ रुपये जुटाएगी.
कंपनी 7 नवंबर को बोली लगाने की विंडो खोलेगी और 11 नवंबर को इसे बंद कर देगी. शेयरों का आवंटन 12 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने का अनुमान है. बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को होने की उम्मीद है.
पाइन लैब्स vs ग्रो आईपीओ: प्राइस बैंड
पाइन लैब्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 210.00 से 221.00 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज़ 67 है. ग्रो आईपीओ का प्राइस बैंड 95.00 से 100.00 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज़ 150 है.
ग्रो आईपीओ vs पाइन लैब्स आईपीओ: GMP
इन्वेस्टर गेन के अनुसार, ग्रो आईपीओ को ग्रे मार्केट में 14.75 फीसदी प्रीमियम मिल रहा है. यानी इसका जीएमपी 14.75 रुपये पर नजर आ रहा है. इस हिसाब इसकी लिस्टिंग 114.75 रुपये पर हो सकती है.
पाइन लैब्स आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही लगभग इसी तरह के प्रीमियम स्तर पर पहुंच रहा है. ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी लगभग 17 रुपये पर नजर आ रहा है. इस तरह इस इश्यू की लिस्टिंग 238 रुपये पर हो सकती है. निवेशकों को 7.69 फीसदी प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
ग्रो आईपीओ VS पाइन लैब्स आईपीओ: बिजनेस
ग्रो ब्रांड के तहत ऑपरेट होने वाली बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (BGVL) एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म है, जो इक्विटी, डेरिवेटिव, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में वेल्थ जेनरेट करने के अवसर प्रदान करता है. ग्राहक इसके स्वामित्व वाले इन-हाउस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के माध्यम से मार्जिन ट्रेडिंग और पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.
जून 2025 तक, ग्रो के पास नए डीमैट खातों में लगभग 26 फीसदी और एक्टिव एसआईपी में 18.5 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी है. एक्टिव एनएसई यूजर्स के हिसाब से यह कंपनी भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता निवेश प्लेटफॉर्म है और 10 करोड़ डाउनलोड को पार करने वाला एकमात्र भारतीय इन्वेस्टमेंट ऐप है.
पाइन लैब्स एक लीडिंग भारतीय मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) सॉल्यूशन, पेमेंट प्रोसेसिंग और मर्चेंट फाइनेंसिंग सर्विसेज प्रदान करता है. यह कंपनी छोटे खुदरा विक्रेताओं से लेकर बड़े उद्यमों तक, सभी साइज के व्यवसायों को डिजिटल पेमेंट तकनीकों और वैल्यू एडेड सर्विस से सशक्त बनाती है.
जून 2025 तक, कंपनी के पास 9,88,304 मर्चेंट, 716 कंज्यूमर ब्रांड और एंटरप्राइज और 177 वित्तीय संस्थान थे. पाइन लैब्स ने अमेज़न पे, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्लिपकार्ट इंटरनेट और रेडिंगटन सहित टॉप कंज्यूमर ब्रांड्स को सेवाएं प्रदान की हैं. वित्तीय संस्थानों के तहत, इसके प्रमुख कंज्यूमर बेस में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
गाड़ी के धुएं साफ करने वाली डिवाइस बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP अभी से ₹100 के पार
Physicswallah IPO का प्राइस बैंड तय, JEE, NEET समेत इन एग्जाम की कराती है तैयारी, दांव से पहले जान लें ये बातें
आज डेब्यू करेगी ये इडली-डोसा कंपनी, GMP करा रहा 1 लॉट पर ₹1320 की कमाई, जानें फंडामेंटल में कितना दम
