आज डेब्‍यू करेगी ये इडली-डोसा कंपनी, GMP करा रहा 1 लॉट पर ₹1320 की कमाई, जानें फंडामेंटल में कितना दम

पैकेज्‍ड फूड आइटम्‍स बनाने वाली कंपनी Orkla India IPO 6 नवंबर को मार्केट में लिस्‍ट होने वाला है. सब्‍सक्रिप्‍शन में मिले अच्‍छे रिस्‍पांस के बाद निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. इसका GMP पहले के मुकाबले गिरा है, हालांकि ये अभी भी अच्‍छे मुनाफे का इशारा कर रहा है, तो कितना पहुंचा ग्रे मार्केट प्रीमियम, यहां करें चेक.

Orkla India IPO 6 नवंबर को होगा लिस्‍ट Image Credit: money9 live

Orkla India IPO: पैकेज्ड फूड सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Orkla India आज यानी 6 नवंबर को शेयर बाजार में डेब्यू कर रही है. कंपनी के शेयर आज BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. इडली-डोसा का मिक्‍सचर समेत दूसरे पैकेज्‍ड आइटम बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 29 से 31 अक्टूबर के बीच खुला था, जबकि अलॉटमेंट 3 नवंबर को फाइनल हुआ था और अब निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP कितने मुनाफे का दे रहा सिग्‍नल, चेक करें डिटेल.

IPO को मिला अच्‍छा रिस्पॉन्स

ओर्कला इंडिया के ₹1,667.54 करोड़ के IPO को निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. सब्सक्रिप्शन 29 से 31 अक्टूबर के बीच खुला था और यह 48.73 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी को 1.59 करोड़ शेयरों के मुकाबले 77.9 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. IPO का प्राइस बैंड ₹695 से ₹730 प्रति शेयर तय किया गया था.

GMP ने बढ़ाई उम्‍मीद

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 6 नवंबर की सुबह तक Orkla India IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹66 रहा. इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय शेयर की अनुमानित कीमत ₹796 हो सकती है ये अपने प्राइस बैंड ₹730 से ₹66 ज्‍यादा है. निवेशकों को करीब 9% का मुनाफा मिल सकता है. यानी एक लॉट पर इसमें ₹1320 की कमाई की उम्‍मीद है.

IPO की खास बातें

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई नई रकम नहीं मिलेगी. पूरी राशि शेयर बेचने वाले मौजूदा निवेशकों को जाएगी. इस आईपीओ में कुल 2.28 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, और इसमें एक लॉट में 20 शेयरों की बोली लगानी थी.

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, SBI ने मारी बाजी, ये PSUs भी निकले खिलाड़ी, शेयरों पर रखें नजर

कंपनी का कारोबार

Orkla India नॉर्वे की Orkla ASA ग्रुप की भारतीय इकाई है और देश में MTR Foods ब्रांड की पैरेंट कंपनी है. यह कंपनी भारतीय पैकेज्ड फूड मार्केट में एक बड़ा नाम है. इसके पास MTR, Eastern और Rasoi Magic जैसे ब्रांड हैं, जो मसाले, रेडी-टू-ईट मील्स, ब्रेकफास्ट मिक्स और मिठाइयों के लिए मशहूर हैं. कंपनी के तीन बिजनेस यूनिट्स हैं, जिनमें MTR, Eastern और International Business. इसके प्रोडक्ट्स 40 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.

वित्‍तीय प्रदर्शन

Orkla India Ltd ने वित्तीय साल 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन किया है. मार्च 31, 2025 को खत्म हुए FY25 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 3% बढ़कर 2,455.24 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 के 2,387.99 करोड़ था. वहीं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 13% की छलांग लगी, जो 226.33 करोड़ से उछलकर 255.69 करोड़ पर पहुंच गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.