Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में दिखा उतार-चढ़ाव, US जॉब्स डेटा ने उम्मीदों पर फेरा पानी, चेक करें लेटेस्ट भाव
सोने-चांदी की कीमतों में 6 नवंबर, गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों में बाद में हल्की बढ़त देखने को मिली. तो अभी क्या है लेटेस्ट रेट, क्यों मची इनमें हलचल देखें डिटेल.
Gold and Silver Price today: सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार, 6 नवंबर को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन बाद में चांदी की चमक धुंधली पड़ गई. हालांकि बाद में दोबारा इसमें हल्की तेजी देखने को मिली. इन कीमती धातुओं के रेट में अप एंड डाउन के पीछे US फेडरल रिजर्व की इस साल एक और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों का कम होना है. जानकारों के मुताबिक US जॉब्स डेटा का उम्मीद से बेहतर आने से रेट कटौती की संभावनाएं कम हो गई है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 9:28 बजे सोने की कीमत 120,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसमें 118 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. वहीं 9:27 बजे तक चांदी 75 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 147,396 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर डालें तो स्पॉट गोल्ड ऑज 0.92 फीसदी चढ़कर 3987 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में क्या है भाव?
तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्ड 6 नवंबर को 121910 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं 22 कैरेट सोना 111750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था. बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में चांदी की कीमत 147,950 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. इसमें 80 रुपये की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली.

Source: Tanishq
दिल्ली में क्या थे भाव?
बुधवार 5 नवम्बर को दिल्ली र्सराफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई थी. 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम पर 122540 रुपये और 22 कैरेट का भाव 112250 रुपये था. मंगलवार की तुलना में इसमें हल्की तेजी देखने को मिली. निवेशक दिवाली और शादी के सीजन के चलते खरीदारी जारी रखे हुए हैं, जिससे स्थानीय बाजार में मांग बनी हुई है.
Latest Stories
Bihar election 2025: तेजस्वी से लेकर अनंत सिंह तक मैदान में, अब तक 13% वोटिंग; पहले फेज में डाले जा रहे वोट
Physicswallah IPO का प्राइस बैंड तय, JEE, NEET समेत इन एग्जाम की कराती है तैयारी, दांव से पहले जान लें ये बातें
भारत के ईंधन निर्यात में गिरावट, अक्टूबर में 21% की कमी, जानें कैसे त्योहार और बैन ने बदला ईंधन बाजार का गणित
