ये शराब कंपनियां ग्रोथ के समंदर में लगा रहीं डुबकी, CAGR भर रहा फर्राटा, इन 3 शेयरों पर रखें फोकस
भारत में अब लोग सस्ती शराब की जगह प्रीमियम ब्रांड को तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय शराब कंपनियों की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है. इनके सेल्स में इजाफा हुआ है. इसका असर चुनिंदा लिकर स्टॉक्स में भी देखने को मिलेगा. तो कौन-से हैं वो शेयर यहां करें चेक.
Liquor Stocks: भारत में शराब इंडस्ट्री में इनदिनों प्रीमियमाइजेशन की लहर चल रही है. अब कस्टमर्स सस्ते ब्रांड्स से हटकर मिड और प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहे हैं. इसी वजह से अब इंडस्ट्री में वॉल्यूम ग्रोथ और वैल्यू ग्रोथ में साफ अंतर दिखाई दे रहा है. रेडिको खेतान की FY25 एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) इंडस्ट्री FY25 से FY29 के बीच वॉल्यूम में 5% और वैल्यू में 14.8% की CAGR दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है. ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसी शराब कंपनियों के बारे में बताएंगे जो बिक्री के लिहाज़ से सबसे तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं. इनमें ग्रोथ की संभावनाएं हैं. ऐसे में इनके स्टॉक्स पर नजर बनाए रखें.
IFB Agro Industries
IFB Agro न सिर्फ अल्कोहल और ब्रांडेड शराब बनाती है बल्कि मरीन फूड प्रोसेसिंग और फीड सेल्स में भी एक्टिव है. कंपनी की ब्रूइंग कैपेसिटी 170 KLPD और बॉटलिंग कैपेसिटी करीब 216 मिलियन बोतल प्रति वर्ष है.
फाइनेंशियल स्टेटस
वित्तीय मोर्चे पर देखें तो कंपनी की बिक्री पिछले 5 साल में 57.3% CAGR से बढ़ी है, हालांकि PAT की ग्रोथ मामूली 0.1% CAGR रही, वहीं औसत RoE 6.9% और RoCE 8.7% रहा है.
शेयरों का प्रदर्शन
IFB Agro Industries के शेयर की कीमत अभी 1349 रुपये है. 6 नवंबर को इसमें 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि एक महीने में ये लिकर स्टॉक 51 फीसदी उछला है. 3 साल में इसने 134 फीसदी और 5 साल में 299 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Associate Alcohol and Breweries
मध्य प्रदेश स्थित इस कंपनी के पास एक ही जगह पर सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेटअप है, जिसमें 41 बॉटलिंग लाइनें और 16 मिलियन केस की वार्षिक क्षमता है. कंपनी का बिजनेस मॉडल पूरी वैल्यू चेन को कवर करता है, जिसमें IMFL, IMIL, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल और ग्रेन-बेस्ड एथेनॉल तक शामिल है. इसके अलावा कंपनी Diageo और Inbrew जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है.
फाइनेंशियल स्टेटस
इक्विटी मास्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सेल्स पिछले 5 साल में 15.6% CAGR दर्ज की गई और PAT 10.5% CAGR से बढ़ी है. जबकि औसत RoE 16.6% और RoCE 21.7% रहा.
शेयरों का प्रदर्शन
Assoc Alcohol & Brew के शेयरों की कीमत अभी 1183 रुपये है. 6 नवंबर को इसके शेयर भी 0.86 फीसदी लुढ़क गए. हालांकि एक हफ्ते में ये शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. 3 साल में इसने 146 फीसदी और 5 साल में 379 फीसदी रिटर्न दिया है.
Piccadily Agro
1994 में शुगर मैन्युफैक्चरर के तौर पर शुरू हुई Piccadily Agro ने 2007 में डिस्टिलरी बिजनेस में कदम रखा. कंपनी अब भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के प्रीमियम सेगमेंट में अपना फोकस बढ़ा रही है. FY22 में जहां IMFL की बिक्री में कंपनी का हिस्सा महज़ 1.7% था, वहीं FY25 में यह 42.9% तक पहुंच गया. कंपनी का सिंगल माल्ट ब्रांड Indri भारतीय सिंगल माल्ट के एक्सपोर्ट मार्केट में लगभग 55% हिस्सेदारी रखता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, SBI ने मारी बाजी, ये PSUs भी निकले खिलाड़ी, शेयरों पर रखें नजर
फाइनेंशियल स्टेटस
कंपनी की सेल्स 13.4% CAGR से और PAT 49.9% CAGR से बढ़ा है. औसत RoE 16.3% और RoCE 24.1% रहा है.
शेयरों का प्रदर्शन
Piccadily Agro Industries के शेयरों की वर्तमान कीमत 677 रुपये है. आज इसके शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली. 6 महीने में ये शराब स्टॉक लगभग 8 फीसदी उछला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SBI ने रचा इतिहास, 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप क्लब में हुआ शामिल; शेयर ने हिट किया ऑल टाइम हाई
लॉक-इन खत्म होने के बाद 11% टूटा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, ₹856 करोड़ की हुई ब्लॉक डील
IPO से खुली PhysicsWallah के संस्थापकों की किस्मत! अलख पांडे और प्रतीक बूभ ₹11,458 करोड़ के साथ बने अरबपति
