IPO से खुली PhysicsWallah के संस्थापकों की किस्मत! अलख पांडे और प्रतीक बूभ ₹11,458 करोड़ के साथ बने अरबपति
एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के आईपीओ ने इसके संस्थापक अलख पांडे और प्रतीक बूभ को अरबपति बना दिया है. 103-109 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन 31,170 करोड़ रुपये आंकी गई है. दोनों संस्थापकों के पास 40.31 फीसदी हिस्सेदारी है.
एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah Ltd) का आईपीओ लॉन्च होते ही इसके संस्थापक अलख पांडे और प्रतीक बूभ अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं. कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 103-109 रुपये प्रति शेयर तय की है. ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी की कुल वैल्यूएशन 31,170 करोड़ रुपये बैठती है. इसी के साथ दोनों संस्थापकों की हिस्सेदारी की कीमत करीब 11,458 करोड़ रुपये (लगभग 1.29 अरब डॉलर) हो गई है.
कैसा रहा संस्थापको का सफर?
अलख पांडे और प्रतीक बूभ, दोनों के पास 105.12 करोड़ शेयर हैं, यानी प्रत्येक के पास 40.31 फीसदी हिस्सेदारी है. खास बात यह है कि इन शेयरों की खरीद लागत लगभग नगण्य रही है. मार्च 2025 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 35:1 बोनस शेयर जारी किए थे. बोनस से पहले जून 2024 तक दोनों संस्थापकों के पास 3-3 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थे.
अलख पांडे, जो कंपनी के सीईओ और फुल-टाइम डायरेक्टर हैं, का सफर कई लोगों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने फॉर्मल हाई एजुकेशन की डिग्री नहीं ली, लेकिन प्रयागराज के बिशप जॉनसन एजुकेशन स्कूल एंड कॉलेज से पढ़ाई के बाद उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन की दुनिया में पांच साल से अधिक का अनुभव हासिल किया.
वहीं, प्रतीक बूभ ने IIT BHU, वाराणसी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 1 जुलाई 2020 को कंपनी से जुड़ने से पहले वह Caterpillar India Pvt Ltd में काम कर चुके हैं और एडटेक सेक्टर में एक दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं.
निवेशकों की हिस्सेदारी और वैल्यूएशन
कंपनी में कई बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी भी है. नीचे दिए गए टेबल में प्रमुख शेयरधारकों की डिटेल्स दी गई है:
| शेयरधारक | शेयरों की संख्या (करोड़ में) | होल्डिंग वैल्यू (₹ करोड़) |
|---|---|---|
| अलख पांडे | 105.1 | 11,458.1 |
| प्रतीक बूभ | 105.1 | 11,458.1 |
| वेस्टब्रिज AIF | 16.7 | 1,820.1 |
| हॉर्नबिल कैपिटल | 11.5 | 1,255.0 |
| जीएसवी वेंचर्स | 7.4 | 810.7 |
| लाइटस्पीड अपॉर्च्युनिटी फंड | 4.7 | 509.0 |
| सेटु AIF ट्रस्ट | 3.6 | 396.1 |
| देवेश कुमार मिश्रा | 0.2 | 17.1 |
| गोपाल शर्मा | 0.1 | 15.4 |
| विवेक गौर | 0.1 | 12.8 |
यह भी पढ़ें: Auto बिजनेस हुआ मुनाफे में, कम हुआ घाटा भी, फिर भी 43% गिरा रेवेन्यू; Ola का चौंकाने वाला Q2 रिपोर्ट कार्ड
IPO से जुटेगा 3,480 करोड़ रुपये
नोएडा स्थित यह ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अपने आईपीओ के जरिए 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा और 380 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जुटाएगा. आईपीओ के लिए एंकर बुक 10 नवंबर को खुलेगी, जबकि सामान्य निवेशकों के लिए यह 11 से 13 नवंबर तक खुला रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SBI ने रचा इतिहास, 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप क्लब में हुआ शामिल; शेयर ने हिट किया ऑल टाइम हाई
लॉक-इन खत्म होने के बाद 11% टूटा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, ₹856 करोड़ की हुई ब्लॉक डील
उड़ेगा या गिरेगा IndiGo का शेयर, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, जानें कहां जाएगा भाव?
