SBI ने रचा इतिहास, 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप क्लब में हुआ शामिल; शेयर ने हिट किया ऑल टाइम हाई
SBI Mcap: इस उपलब्धि के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 100 अरब डॉलर के प्रतिष्ठित मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाली छठी भारतीय कंपनी बन गई. हाल के महीनों में SBI के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शेयरों में यह ताजा उछाल वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बैंक के मजबूत प्रदर्शन के बाद आया है.
SBI Mcap: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक जोरदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गुरुवार 6 नवंबर को SBI के शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और इस बढ़त के साथ ही इस पीएसयू बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. बीएसई पर SBI के शेयर 1.47 फीसदी बढ़कर 971.15 रुपये प्रति शेयर के फ्रेश ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए, जिससे इसका मार्केट कैप 8.96 लाख करोड़ (100 अरब डॉलर से ज्यादा) हो गया.
100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल
इस उपलब्धि के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 100 अरब डॉलर के प्रतिष्ठित मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाली छठी भारतीय कंपनी बन गई. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (228.7 अरब डॉलर) पहले स्थान पर है, उसके बाद एचडीएफसी बैंक (183.6 अरब डॉलर), भारती एयरटेल (140.3 अरब डॉलर), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (124.8 अरब डॉलर) और आईसीआईसीआई बैंक (108.5 अरब डॉलर) का स्थान है.
शेयरों में जोरदार तेजी
हाल के महीनों में SBI के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. पिछले महीने में इस शेयर में 10 फीसदी और पिछले छह महीनों में 23 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. दो साल की अवधि में, एसबीआई के शेयरों में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले पांच साल में इसने 336 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
एसबीआई के शेयरों में यह ताजा उछाल वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बैंक के मजबूत प्रदर्शन के बाद आया है. बैंक ने एनालिस्ट्स के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए जोरदार इनकम दर्ज की.
दूसरी तिमाही के नतीजे
एसबीआई ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 20,159.67 करोड़ रुपये रहा. इसमें यस बैंक में 13.18 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त 4,593 करोड़ रुपये के मुनाफे का भी योगदान रहा.
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.28 फीसदी बढ़कर 42,985 करोड़ रुपये हो गई, जबकि प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) साल-दर-साल 6.8 फीसदी घटकर 27,310.92 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.97 फीसदी और घरेलू NIM 3.09 फीसदी रहा.
SBI की एसेट्स क्वालिटी में क्रमिक रूप से सुधार हुआ. ग्रॉस एनपीए रेश्यो पिछली तिमाही के 1.83 फीसदी से घटकर 1.73 फीसदी हो गया. नेट एनपीए रेश्यो तिमाही-दर-तिमाही 0.47 फीसदी से घटकर 0.42 फीसदी हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लॉक-इन खत्म होने के बाद 11% टूटा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, ₹856 करोड़ की हुई ब्लॉक डील
IPO से खुली PhysicsWallah के संस्थापकों की किस्मत! अलख पांडे और प्रतीक बूभ ₹11,458 करोड़ के साथ बने अरबपति
उड़ेगा या गिरेगा IndiGo का शेयर, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, जानें कहां जाएगा भाव?
