लॉक-इन खत्म होने के बाद 11% टूटा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, ₹856 करोड़ की हुई ब्लॉक डील
एथर एनर्जी के शेयर गुरुवार को 11% तक गिर गए. शेयरधारकों का छह महीने का लॉक-इन खत्म होने से 16.23 करोड़ शेयर कारोबार के लिए खुले. ये कंपनी की कुल इक्विटी के 44 फीसदी हैं. साथ ही 1.4 करोड़ शेयरों की 856 करोड़ की ब्लॉक डील हुई. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.22 फीसदी रह गई. शेयर अब 6.4 फीसदी नीचे 624 रुपये पर हैं.
Ather Energy shares plung 11%: एथर एनर्जी लिमिटेड के शेयर गुरुवार 6 नवंबर को 11 प्रतिशत तक गिर गए. इसका मुख्य कारण शेयरधारकों का लॉक-इन खत्म होना और एक बड़ी ब्लॉक डील होना है. कंपनी के छह महीने का शेयरधारक लॉक-इन गुरुवार को खत्म हो गया. इससे 16.23 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए खुले हो गए. ये शेयर कंपनी की कुल इक्विटी का 44 फीसदी हैं.
₹10,800 करोड़ का शेयर
मंगलवार के बंद भाव के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 10,827 करोड़ रुपये है. ध्यान दें कि लॉक-इन खत्म होने से सभी शेयर बाजार में बिकेंगे जरूरी नहीं है. ये सिर्फ ट्रेड के लिए योग्य हो जाते हैं. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.22 प्रतिशत है. जून तिमाही में यह 42.09 प्रतिशत थी.
म्यूचुअल फंड्स और अन्य निवेशक
पब्लिक शेयरधारकों में भारतीय म्यूचुअल फंड्स की 12.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसमें SBI MF, आदित्य बिरला सन लाइफ एमएफ और इन्वेस्को एमएफ आगे हैं. एनआईआईएफ की 4.67 प्रतिशत और इंडिया जापान फंड की 5.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 1.4 लाख रिटेल शेयरधारकों की 4.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ये वे हैं जिनकी अधिकृत शेयर पूंजी 2 लाख रुपये तक है.
लॉक-इन खत्म होने के अलावा दिन में एक बड़ी डील हुई. 1.4 करोड़ शेयर 856.2 करोड़ रुपये में बिके. औसत कीमत 630 रुपये प्रति शेयर थी. ये शेयर कुल इक्विटी का 3.66 प्रतिशत हैं.
यह भी पढ़ें: IPO से खुली PhysicsWallah के संस्थापकों की किस्मत! अलख पांडे और प्रतीक बूभ ₹11,458 करोड़ के साथ बने अरबपति
शेयर अब सुधर रहे हैं

एथर एनर्जी के शेयर दिन के निचले स्तर से सुधर रहे हैं. अब यह 7.35 फीसदी नीचे 618 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बाजार में लिस्ट होने से लेकर अभी तक इसका शेयर में 103 फीसदी चढ़ा है.
क्या करती है कंपनी?
एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है. इसने हाल ही में रिज्ता स्कूटर और हेलो स्मार्ट हेलमेट जैसे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. कंपनी अपनी पहुंच तेजी से बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. खास तौर पर दक्षिण भारत के बाहर के बाजारों में विस्तार पर जोर है. एथर दक्षिण भारत में बाजार की बड़ी कंपनी है. यहां इसकी बाजार हिस्सेदारी नंबर एक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SBI ने रचा इतिहास, 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप क्लब में हुआ शामिल; शेयर ने हिट किया ऑल टाइम हाई
IPO से खुली PhysicsWallah के संस्थापकों की किस्मत! अलख पांडे और प्रतीक बूभ ₹11,458 करोड़ के साथ बने अरबपति
उड़ेगा या गिरेगा IndiGo का शेयर, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, जानें कहां जाएगा भाव?
