दूसरे दिन फुल सब्सक्राइब हुआ Groww IPO, रिटेल इन्वेस्टर्स ने लगाया सबसे अधिक दांव, जानें कितना है GMP
Groww IPO Subscription Status Day 2: ग्रो का आईपीओ 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर को बंद होगा. अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल हो सकता है.
Groww IPO Subscription Status Day 2: लीडिंग स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) दूसरे दिन फुल सब्सक्राइब हो गया. बिडिंग के दूसरे दिन यानी गुरुवार 6 नवंबर को यह पब्लिक ऑफर पुल सब्सक्राइब हो गया. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के आईपीओ को 1.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे अधिक दांव रिटेल इन्वेस्टर्स ने लगाए हैं.
किस कैटेगरी को मिला कितना सब्सक्रिप्शन?
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पब्लिक इश्यू को लगभग 37 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित आकार 36.47 करोड़ शेयरों का था. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की और अपने हिस्से को तीन गुना अधिक दांव लगाया है. रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 3.65 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के रिजर्व हिस्से को 1.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और क्वालिफाइड-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 0.10 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
प्राइस बैंड और इश्यू साइज
पॉपुलर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ 4 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह 7 नवंबर को बंद होगा. इश्यू के लिए कंपनी ने 95-100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
ग्रो का आईपीओ 6,632.30 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. यह इश्यू 10.60 करोड़ फ्रेश शेयरों के साथ कुल 1,060.00 करोड़ रुपये और 55.72 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (कुल 5,572.30 करोड़ रुपये) का कॉम्बिनेशन है.
कितना चल रहा है GMP?
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, गुरुवार को ग्रो का आईपीओ 14.75 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहा है. 100 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड के आधार पर इस ऑफर की लिस्टिंग 114.75 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 14 फीसदी से अधिक का मुनाफा मिल सकता है.
ग्रो ब्रांड के तहत ऑपरेट होने वाली बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (BGVL) एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म है, जो इक्विटी, डेरिवेटिव, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में वेल्थ जेनरेट करने के अवसर प्रदान करता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Groww का सब्सक्रिप्शन दमदार, 10 नवंबर को मिलेंगे शेयर, GMP सुस्त पर मुनाफे का संकेत, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
गाड़ी के धुएं साफ करने वाली डिवाइस बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP अभी से ₹100 के पार
Groww IPO vs Pine Labs IPO: कौन सा इश्यू आपके लिए बेस्ट, किसका GMP मचा रहा तूफान? जानें- हर डिटेल्स
