इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, आ सकती है तेजी, रखें पैनी नजर
जब 50-दिन की मूविंग एवरेज (50-DMA), 200-दिन की मूविंग एवरेज (200-DMA) को पार कर जाती है. इस पैटर्न को टेक्निकल एनालिसिस में एक भरोसेमंद संकेत माना जाता है, जो बढ़ते हुए बाजार मूवमेंट और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है.
शेयर बाजार में Golden Crossover एक मजबूत बुलिश सिग्नल माना जाता है, जो यह संकेत देता है कि किसी शेयर में तेजी का दौर शुरू हो सकता है. यह तब होता है जब 50-दिन की मूविंग एवरेज (50-DMA), 200-दिन की मूविंग एवरेज (200-DMA) को पार कर जाती है. इस पैटर्न को टेक्निकल एनालिसिस में एक भरोसेमंद संकेत माना जाता है, जो बढ़ते हुए बाजार मूवमेंट और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है. हाल के दिनों में तीन शेयरों में Golden Crossover देखा गया है.
Amara Raja Energy & Mobility Ltd
- Amara Raja Energy & Mobility भारत की प्रमुख बैटरी निर्माता कंपनी है, जो ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरियों के साथ-साथ लिथियम-आयन और एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस भी बनाती है. कंपनी EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ल्यूब्रिकेंट्स के क्षेत्र में भी काम करती है.
- यह Golden Crossover 30 अक्टूबर 2025 को हुआ, जब शेयर की कीमत 1,004.84 रुपये थी.
- इस दौरान वॉल्यूम लगभग 2.28 लाख शेयरों का रहा.
- मंगलवार के सेशन में शेयर 1.99 फीसदी गिरकर 990.10 रुपये पर बंद हुआ.
- कंपनी की बैटरी और EV से जुड़ी मजबूत मौजूदगी आने वाले समय में इसे पावर सेक्टर में और मजबूती दे सकती है.

Ugro Capital Ltd
- Ugro Capital एक DataTech NBFC है जो छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSMEs) को कर्ज और कस्टमाइज्ड फाइनेंस सॉल्यूशंस प्रदान करती है. यह खासकर हेल्थकेयर, एजुकेशन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस करती है.
- Golden Crossover 31 अक्टूबर 2025 को हुआ, जब शेयर की कीमत 176.25 रुपये थी.
- वॉल्यूम करीब 1.62 लाख शेयरों का रहा.
- मंगलवार को यह शेयर 2.03 फीसदी गिरकर 177.84 रुपये पर बंद हुआ.
- NBFC सेक्टर में डिजिटल फाइनेंसिंग की बढ़ती मांग Ugro Capital के लिए लंबे समय में पॉजिटिव साबित हो सकती है.

Greenlam Industries Ltd
- Greenlam Industries एशिया की सबसे बड़ी लैमिनेट और डेकोरेटिव सरफेसिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी 120 से अधिक देशों में मौजूद है और लैमिनेट, वीनियर्स, प्लाईवुड और इंजीनीयर्ड वुड प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है.
- यह Golden Crossover 30 अक्टूबर 2025 को हुआ, जब शेयर का भाव 246.93 रुपये था.
- वॉल्यूम करीब 60 हजार शेयरों का रहा.
- मंगलवार को यह शेयर मामूली 0.04 फीसदी बढ़कर 265.30 रुपये पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!

इसे भी पढ़ें- Radico Khaitan Vs United Spirits: कौन अल्कोहल स्टॉक बनेगा बाजीगर, 617% रिटर्न के साथ ये भारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Auto बिजनेस हुआ मुनाफे में, कम हुआ घाटा भी, फिर भी 43% गिरा रेवेन्यू; Ola का चौंकाने वाला Q2 रिपोर्ट कार्ड
Waaree Energies के शेयर पर MOFSL के एनालिस्ट बुलिश, कहा- उड़ान भरेंगे शेयर; तेजी से बढ़ रही कंपनी
Orkla India के शेयरों की फीकी लिस्टिंग, 2.95% प्रीमियम पर लिस्ट, GMP अनुमान से भी कम मिला मुनाफा
