Groww का सब्सक्रिप्शन दमदार, 10 नवंबर को मिलेंगे शेयर, GMP सुस्त पर मुनाफे का संकेत, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ दूसरे ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. खुदरा निवेशकों ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. यह इश्यू 7 नवंबर तक खुला रहेगा और शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को होगी. वर्तमान में इसके शेयरों का जीएमपी 12.5 रुपये चल रहा है, जो लिस्टिंग गेन की संभावना को दर्शाता है.

Groww IPO Allotment Image Credit: Canva/ Money9

Groww IPO Allotment: प्रमुख स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) दूसरे दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. बोली के दूसरे दिन, यानी गुरुवार 6 नवंबर को यह इश्यू पूर्ण रूप से सब्सक्राइब हो चुका है. एनएसई के डेटा के मुताबिक, दोपहर 1 बजकर 5 मिनट तक बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के IPO को 1.20 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. सबसे ज्यादा बोली खुदरा निवेशकों ने लगाई है.

कब होगी लिस्टिंग और अलॉटमेंट?

Groww IPO का सब्सक्रिप्शन 7 नवंबर तक चलेगा. शेयर अलॉटमेंट की संभावित तारीख तो 10 नवंबर है. कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2025 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे.

क्या है GMP का हाल?

6 नवंबर को 12 बजकर 34 मिनट पर इसका जीएमपी 12.5 रुपये है. यानी निवेशक को लिस्टिंग गेन के रूप में 1 लॉट पर 112.5 का मुनाफा हो सकता है. 1 नवंबर को यह अपने ऑल टाइम हाई पर था, जो 16.7 रुपये था. इसके बाद 4 नवंबर को गिरकर 14 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: गाड़ी के धुएं साफ करने वाली डिवाइस बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP अभी से ₹100 के पार

कैसे चेक करें अलॉटमेंट?

NSE पर ऐसे करें चेक

BSE ऐसे करें चेक

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.