SBI Mutual Fund का जल्द आ रहा IPO, बैंक बेचेगा 3.2 करोड़ शेयर, मैनेजमेंट ने कही बड़ी बात!

SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेटी ने कहा कि SBI Funds Management Limited (SBIFML) SBI Cards और SBI Life Insurance के बाद SBI की तीसरी लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी होगी. कंपनी के लगातार मजबूत प्रदर्शन और बाजार में लीडरशिप को देखते हुए, यह IPO लॉन्च करने का सही समय है.

SBI म्यूचुअल फंड Image Credit: tv9

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी SBI Funds Management Limited (SBIFML) में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है. बैंक इस IPO के जरिए 3,20,60,000 इक्विटी शेयर, यानी कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का 6.30 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना बना रहा है. वहीं, दूसरे प्रमोटर Amundi India Holding अपनी 1,88,30,000 इक्विटी शेयरों (3.70 फीसदी) की हिस्सेदारी बेचेगा. यानी कुल मिलाकर 5,08,90,000 शेयर (10.0013 फीसदी हिस्सेदारी) शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. यह IPO रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद संभावित रूप से 2026 में लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी का कारोबार

SBI Mutual Fund की शुरुआत साल 1987 में SBI द्वारा की गई थी. यह भारत का पहला गैर-UTI म्यूचुअल फंड था. बाद में 1992 में SBI Funds Management Limited (SBIFML) को SBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के रूप में शामिल किया गया, जो SBI Mutual Fund के लिए निवेश प्रबंधक (Investment Manager) के रूप में काम करती है. वर्तमान में, SBI के पास 61.91 फीसदी और Amundi India Holding के पास 36.36 फीसदी हिस्सेदारी है.

सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी

SBIFML देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है, जिसका बाजार हिस्सा 15.55 फीसदी है. कंपनी का Quarterly Average Asset Under Management (QAAUM), सितंबर तिमाही FY2025-26 में 11.99 ट्रिलियन रुपये रहा. वहीं, वैकल्पिक निवेश (Alternates) के तहत कुल AUM 16.32 ट्रिलियन रुपये दर्ज किया गया.

IPO का मकसद और मैनेजमेंट की राय

SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेटी ने कहा कि SBI Funds Management Limited (SBIFML) SBI Cards और SBI Life Insurance के बाद SBI की तीसरी लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी होगी. कंपनी के लगातार मजबूत प्रदर्शन और बाजार में लीडरशिप को देखते हुए, यह IPO लॉन्च करने का सही समय है. उन्होंने आगे कहा कि इस पब्लिक ऑफरिंग से कंपनी की ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ेगी, बाजार में भागीदारी व्यापक होगी, और यह कदम भारतीय एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में SBI की अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर

Amundi की रणनीति और भविष्य की दिशा

इस IPO के जरिए SBI और Amundi, दोनों अपने द्वारा मिलकर बनाए गए मूल्य को अनलॉक करेंगे. साथ ही, दोनों की साझेदारी भारतीय बाजार में जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.