3000% बढ़ा मुनाफा तो इस पावर स्टॉक ने लगाई छलांग, 10% के साथ लगा अपर सर्किट, सोलर बिजनेस से मिला बूस्ट
सोलर एनर्जी और कोल ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी Ravindra Energy Limited के शेयरों में 6 अक्टूबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसमें 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे हैं. तो कहां पहुंचे शेयर के भाव और कैसा रहा रिजल्ट, यहां करें चेक.
Power stock Ravindra Energy: सोलर एनर्जी और कोल ट्रेडिंग का काम करने वाली कंपनी Ravindra Energy Limited ने अपने दूसरी तिमाही के रिजल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. नेट प्रॉफिट में जहां 3000% का इजाफा हुआ. वहीं EBITDA ने भी छलांग लगाई. कंपनी के अच्छे नतीजे का असर इसके स्टॉक पर भी देखने को मिला. 6 नवंबर, गुरुवार को इसके शेयर 10 फीसदी उछलकर 170 रुपये पर पहुंंच गए.
ये पावर स्टॉक अपने पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹154.30 से 10 फीसदी उछल गए, इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई. दोपहर 2.25 बजे तक 6.94 फीसदी उछाल के साथ 165.27 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.
Q2FY26 के नतीजे
Ravindra Energy Limited ने इस तिमाही में ₹120 करोड़ की आय दर्ज की. यह पिछले साल की समान तिमाही (₹16 करोड़) के मुकाबले 650% की जबरदस्त बढ़त है. हालांकि, पिछली तिमाही (Q1FY26) के मुकाबले यह 26.38% कम रही. कंपनी का EBITDA बढ़कर ₹37 करोड़ पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 3600% की छलांग है और पिछली तिमाही के ₹28 करोड़ से 32.14% अधिक है.
प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) भी शानदार रहा. यह ₹26 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹1 करोड़ से 2500% ऊपर है. वहीं, नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹31 करोड़ हुआ, जो 3000% की बढ़त और पिछली तिमाही से 34.78% ज्यादा है.
सोलर से आती है ज़्यादा कमाई
कंपनी की कुल ₹120 करोड़ की आमदनी में से ₹112.8 करोड़ (93.77%) सोलर बिजनेस से आई, जबकि ₹7 करोड़ (6.23%) ट्रेडिंग से आजी है. Ravindra Energy की असली ताकत अब रिन्यूएबल एनर्जी बन चुकी है. कंपनी के पास इस समय 187.3 MW की ऑपरेटिंग सोलर क्षमता है. इसके अलावा 45 MW का प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है, जो मार्च 2026 तक पूरा होगा.
यह भी पढ़ें: ये शराब कंपनियां ग्रोथ के समंदर में लगा रहीं डुबकी, CAGR भर रहा फर्राटा, इन 3 शेयरों पर रखें फोकस
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Ravindra Energy Limited न सिर्फ कोल ट्रेडिंग में सक्रिय है, बल्कि यह रूफटॉप, ग्राउंड-माउंटेड और फोटोवोल्टिक सोलर सिस्टम्स की इंस्टॉलेशन व सेटअप भी करती है. साथ ही कंपनी सोलर वाटर पंप सिस्टम्स की बिक्री और बिजली के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन से भी जुड़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बिड़ला में हुआ इस्तीफा… रॉकेट बन गया एशियन पेंट्स का शेयर; इस साल इतनी आई स्टॉक में तेजी
Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे; मेटल-पावर इंडेक्स टूटे
Adani Power में ऐसा क्या हुआ कि मॉर्गन स्टैनली ब्रोकरेज ने 13% बढ़ा दिया Target Price, कहा- ‘तुरंत खरीदो शेयर’
