JSW सीमेंट, Ather Energy समेत इन 57 कंपनियों का IPO लॉक-इन पीरियड होने वाला है खत्म, यहां देखें लिस्ट

अगले तीन महीने शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि 57 कंपनियों के 20 अरब डॉलर के शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये शेयर अलग-अलग क्षेत्रों जैसे सीमेंट, ज्वैलरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े हैं. इसका मतलब है कि ऐसे कंपनियों के शेयर, जो पहले लॉक थे. वे अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. ये शेयर उन निवेशकों के हैं, जिन्होंने कंपनी के IPO से पहले शेयर खरीदे थे.

IPO Image Credit: @Canva/Money9live

IPO Lock in Period: अगले तीन महीनों में, यानी 25 अगस्त से 27 नवंबर 2025 तक, शेयर बाजार में करीब 20 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,74,700 करोड़ रुपये) के शेयरों की लॉक-इन अवधि खत्म होने वाली है. इसका मतलब है कि ऐसे कंपनियों के शेयर, जो पहले लॉक थे. वे अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. ये शेयर उन निवेशकों के हैं, जिन्होंने कंपनी के IPO से पहले शेयर खरीदे थे. लेकिन, इसका ये मतलब नहीं कि सारे शेयर तुरंत बिक जाएंगे. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कई शेयर कंपनी के प्रमोटर्स के पास हैं, जो शायद इन्हें तुरंत न बेचें.

ये लॉक-इन खत्म होने की प्रक्रिया एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि में होगी. इस दौरान कई कंपनियों के शेयर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे शेयर बाजार में हलचल बढ़ सकती है. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं कि किन-किन कंपनियों के शेयर कब उपलब्ध होंगे और कितने.

लॉक-इन अवधि क्या होती है और यह क्यों जरूरी है?

लॉक-इन अवधि वह समय होता है जब कंपनी के मालिक (प्रमोटर) या शुरुआती बड़े निवेशक अपने शेयर बेच नहीं सकते. यह समय IPO यानी जब कंपनी पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होती है, उसके बाद शुरू होता है. अगर IPO के तुरंत बाद बड़े निवेशक अपने शेयर बेच दें, तो शेयर की कीमत अचानक बहुत गिर सकती है. इससे बाजार में हंगामा मच सकता है और छोटे निवेशकों को बड़ा नुकसान हो सकता है. इसी वजह से लॉक-इन अवधि रखी जाती है. इस दौरान बड़े निवेशक मजबूरी में शेयर अपने पास रखते हैं. इससे बाजार स्थिर रहता है और कंपनी को आगे बढ़ने का समय मिलता है. आमतौर पर यह अवधि कुछ महीनों से लेकर एक साल तक होती है. इसका फायदा यह है कि छोटे निवेशकों को सुरक्षा मिलती है और कंपनी लंबी अवधि में मजबूत बनती है.

एक महीने की लॉक-इन अवधि (25 अगस्त – 15 सितंबर 2025)

कंपनी का नामतारीखशेयरों की संख्याकुल शेयरों का हिस्सा
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics)28 अगस्त30 लाख शेयर3%
ब्रिगेड होटल वेंचर्स (Brigade Hotel Ventures)28 अगस्त1.8 करोड़ शेयर5%
आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech)1 सितंबर40 लाख शेयर4%
श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers)3 सितंबर80 लाख शेयर2%
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure)8 सितंबर20 लाख शेयर2%
ऑल टाइम प्लास्टिक्स (All Time Plastics)11 सितंबर20 लाख शेयर3%
रिगाल रिसोर्सेज (Regaal Resources)17 सितंबर40 लाख शेयर4%
इंडिक्यूब स्पेसेस (Indiqube Spaces)28 अगस्त70 लाख शेयर3%
शांति गोल्ड इंटरनेशनल (Shanti Gold International)29 अगस्त30 लाख शेयर4%
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance)1 सितंबर20 लाख शेयर5%
एम एंड बी इंजीनियरिंग (M & B Engineering)3 सितंबर40 लाख शेयर7%
जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement)11 सितंबर3.7 करोड़ शेयर3%
ब्लूस्टोन ज्वैलरी (BlueStone Jewellery)15 सितंबर70 लाख शेयर4%

तीन महीने की लॉक-इन अवधि (25 अगस्त – 17 नवंबर 2025)

कंपनी का नामतारीखशेयरों की संख्याकुल शेयरों का हिस्सा
बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries)25 अगस्त3.6 करोड़ शेयर4%
प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems)28 अगस्त20 लाख शेयर4%
एजिस वोपक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals)28 अगस्त2.7 करोड़ शेयर2%
श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore)28 अगस्त1.8 करोड़ शेयर5%
स्कोडा ट्यूब्स (Scoda Tubes)1 सितंबर20 लाख शेयर4%
एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस (Arisinfra Solutions)22 सितंबर50 लाख शेयर6%
कल्पतरु (Kalpataru)25 सितंबर90 लाख शेयर4%
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services)29 सितंबर2.3 करोड़ शेयर3%
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences)30 सितंबर30 लाख शेयर4%
ओसवाल पंप्स (Oswal Pumps)16 सितंबर30 लाख शेयर3%
एलेनबैरियर इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrier Industrial Gases)25 सितंबर30 लाख शेयर2%
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स (Globe Civil Projects)25 सितंबर30 लाख शेयर4%
संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhv Steel Tubes)29 सितंबर1 करोड़ शेयर3%
ट्रैवल फूड सर्विसेज (Travel Food Services)8 अक्टूबर30 लाख शेयर2%
एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences)15 अक्टूबर90 लाख शेयर2%
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics)27 अक्टूबर30 लाख शेयर3%
ब्रिगेड होटल वेंचर्स (Brigade Hotel Ventures)27 अक्टूबर1.8 करोड़ शेयर5%
आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech)30 अक्टूबर40 लाख शेयर4%
शांति गोल्ड इंटरनेशनल (Shanti Gold International)28 अक्टूबर30 लाख शेयर4%
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance)30 अक्टूबर20 लाख शेयर5%
एम एंड बी इंजीनियरिंग (M & B Engineering)3 नवंबर40 लाख शेयर7%
जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement)10 नवंबर3.7 करोड़ शेयर3%
ब्लूस्टोन ज्वैलरी (BlueStone Jewellery)12 नवंबर70 लाख शेयर4%
श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers)3 नवंबर80 लाख शेयर2%
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure)6 नवंबर20 लाख शेयर2%
ऑल टाइम प्लास्टिक्स (All Time Plastics)10 नवंबर20 लाख शेयर3%
रिगाल रिसोर्सेज (Regaal Resources)17 नवंबर40 लाख शेयर4%

छह महीने की लॉक-इन अवधि (नवंबर 2025)

कंपनी का नामतारीखशेयरों की संख्याकुल शेयरों का हिस्सा
एथर एनर्जी (Ather Energy)6 नवंबर16.2 करोड़ शेयर44%
बोराना वीव्स (Borana Weaves)27 नवंबर30 लाख शेयर10%

अगले तीन महीने शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण

अगले तीन महीने शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि 57 कंपनियों के 20 अरब डॉलर के शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये शेयर अलग-अलग क्षेत्रों जैसे सीमेंट, ज्वैलरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े हैं. निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और इन कंपनियों के शेयरों की कीमतों पर नजर रखनी चाहिए.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.