दिसंबर में आएंगे ये बड़े IPO, पैसा लगाने के लिए रहें तैयार
दिसंबर में ऐसा IPO Rush आने वाला है, कि इस महीने पूरे साल से ज्यादा पैसों के IPO बाजार से नया रिकॉर्ड तक कायम हो सकता है…यानी दिसंबर में भी शेयर बाजार के IPO बाजार में नए रिकॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं…ऐसे में निवेशकों के पास साल के अंत में भी बड़ी कमाई के मौके बने हुए हैं…तो चलिए जानते हैं कि दिसंबर में कौन सी नई कंपनियां बाजार में लिस्ट हो सकती हैं और इस IPO-बूम का मतलब रिटेल निवेशकों के लिए क्या हो सकता है.




