Aegis Vopak, Leela Hotels; अगले हफ्ते धमाल मचाएंगे ये 9 IPO! जानें पूरी डिटेल
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते शेयर बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं 4 बड़े आईपीओ और 5 एसएमई आईपीओ. जानिए कौन सी हैं ये कंपनियां और क्या है इनके आईपीओ की डिटेल्स. निवेश करने से पहले जानिए इन आईपीओ के बारे में सब कुछ... वहीं चार आईपीओ लिस्टिंग के लिए भी तैयार हैं.

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते यानी 26 मई सोमवार से प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल दिखने वाली है. इस दौरान कई कंपनियां अपनी आईपीओ ला रही हैं, जिनमें चार मेनबोर्ड आईपीओ और पांच SME आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा कुछ नई लिस्टिंग्स भी होनी हैं. चलिए जानते हैं…
मेनबोर्ड IPOs
- Aegis Vopak Terminals Ltd
यह कंपनी Aegis Logistics की सब्सिडियरी है और 2,800 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा जिसमें 11.91 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे. यह आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई 2025 को बंद होगा.
- प्राइस बैंड: 223-235 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 63 शेयर
- एंकर निवेशकों से पहले ही 1,260 करोड़ जुटाए जा चुके हैं
- IPO से जुटाया पैसा 2,016 करोड़ के कर्ज चुकाने और 671.30 करोड़ की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल होगा.
IPO को ICICI Securities, BNP Paribas, IIFL Capital Services, Jefferies India, HDFC Bank मैनेज करेंगे और इसका रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd है.
- Schloss Bangalore Ltd (Leela Hotels)
ब्रुकफील्ड सपोर्टेड यह कंपनी 2,500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ के OFS के जरिए कुल ₹,500 करोड़ जुटाने की योजना में है. यह आईपीओ भी 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा.
- प्राइस बैंड: 413-435 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 34 शेयर
- एंकर निवेशकों से 1,575 करोड़ पहले ही जुटाए जा चुके हैं.
पैसा कंपनी और उसकी सब्सिडियरी के कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए इस्तेमाल होगा.
इसके बैंकर्स में JM Financial, Morgan Stanley, Kotak, Axis, SBI Capital Markets समेत कई प्रमुख बैंक शामिल हैं.
- Prostarm Info Systems Ltd
यह आईपीओ 27 मई से 29 मई के बीच खुलेगा. कंपनी 168 करोड़ का फ्रेश इश्यू ला रही है.
- प्राइस बैंड: 95-105 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 142 शेयर
- IPO का पैसा 72.50 लाख वर्किंग कैपिटल और 17.95 लाख कर्ज चुकाने में होगा
Choice Capital Advisors कंपनी के मैनेजर्स हैं और रजिस्ट्रार KFin Technologies Ltd है.
- Scoda Tubes Ltd
यह गुजरात स्थित कंपनी 28 मई से 30 मई तक अपना आईपीओ लाएगी, जिसका लक्ष्य 275 करोड़ जुटाने का है.
- प्राइस बैंड: 130-140 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 100 शेयर
- पैसा प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने और वर्किंग कैपिटल में लगाया जाएगा
आईपीओ के मैनेजर Monarch Network Capital है और रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd है.
SME IPOs
Astonea Labs
इसका 27.90 लाख शेयरों का इश्यू होगा, यह 27 से 29 मई के बीच खुलेगा.
- प्राइस बैंड: 128-135 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1,000 शेयर
- लिस्टिंग: BSE SME
Blue Water Logistics
इसका 30 लाख शेयर्स का इश्यू है और यह 27 से 29 मई के बीच खुलेगा.
- प्राइस बैंड: 132-235 रुपये
- लॉट साइज: 1,000 शेयर
- लिस्टिंग: NSE SME
Nikita Papers
इसका इश्यू 64.94 लाख शेयर का है और यह 27 से 29 मई के बीच खुला रहेगा.
- प्राइस बैंड: 95-104 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1,200 शेयर
- लिस्टिंग: NSE SME
Neptune Petrochemicals
इसका इश्यू 60 लाख शेयर्स का है और यह 28 से 30 मई के बीच खुला रहेगा.
- प्राइस बैंड: 115-122 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1,000 शेयर
- लिस्टिंग: NSE SME
NR Vandana Textile
इसका इश्यू 61.98 लाख शेयर्स हैं और यह 28 से 30 मई के बीच खुला रहेगा.
- प्राइस बैंड: 42-45 रुपये प्रति शेयर है
- लॉट साइज: 3,000 शेयर
- लिस्टिंग: NSE SME
इन 4 IPOs की होनी है लिस्टिंग्स
- 27 मई को Borana Weaves IPO की लिस्टिंग होगी
- 29 मई को Dar Credit and Capital IPO की लिस्टिंग होगी
- Belrise Industries IPO की लिस्टिंग 28 मई को होगी
- Unified Data-Tech IPO की लिस्टिंग 29 मई को होगी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

पुणे की कंपनी लाएगी 745 करोड़ रुपये का IPO, दाखिल किया DRHP; ग्राहकों में बड़ी कंपनियों की मौजूदगी

IPO मार्केट में लौटी रौनक, सोमवार से 2800 करोड़ रुपये के इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका; GMP में उछाल

स्कोडा ट्यूब्स लेकर आ रही है 220 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ही GMP दे रहा दमदार मुनाफे का संकेत
