म्यूचुअल फंड निवेशक सावधान! ये स्कीम्स 2025 में 14 फीसदी तक लुढ़के, चेक करें कहीं आपका पैसा तो नहीं डूब रहा
2025 में कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को निराश किया है. ACE MF के डेटा के अनुसार, 279 में से 199 फंड्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया, जिनमें 11 स्कीम्स ने 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की. Samco Flexi Cap, LIC Small Cap, HSBC Small Cap सहित कई फंड्स ने दोहरे अंकों में नुकसान पहुंचाया.

Mutual Fund Negative Returns: चालू वित्तीय वर्ष में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ACE MF के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 10 फीसदी से अधिक का नुकसान दर्ज किया है. कुल 279 फंड्स में से 199 ने नकारात्मक रिटर्न दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन स्कीम्स ने दोहरे अंकों में नकारात्मक रिटर्न दिया है.
इन स्कीम्स ने दिए दोहरे अंकों में नकारात्मक रिटर्न
Samco Flexi Cap Fund: Samco Flexi Cap Fund, एक फ्लेक्सी कैप फंड है. इसने चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक सबसे अधिक लगभग 14.51 फीसदी का नुकसान उठाया है.
LIC MF Small Cap Fund: LIC MF Small Cap Fund एक स्मॉल कैप फंड है. इसने चालू वित्त वर्ष में 13.93 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal Midcap Fund: Motilal Oswal Midcap Fund ने चालू वित्त वर्ष में 12.69 फीसदी का नुकसान उठाया है.
HSBC Small Cap Fund: HSBC Small Cap Fund, एक स्मॉल कैप फंड है. इसने इस अवधि के दौरान 11.85 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
Shriram Flexi Cap Fund: Shriram Flexi Cap Fund, एक फ्लेक्सी कैप फंड है. इसने चालू वित्त वर्ष में लगभग 11.62 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल के बाद अब सरकार ने भूटान के लिए शुरू की ट्रेन यात्रा, 14 दिन में 2 देश और 10 शहरों की करें सैर; जानें डिटेल्स
LIC MF Value Fund: LIC MF Value Fund, एक वैल्यू फंड है. इसने चालू वित्त वर्ष में लगभग 11.59 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
Union Small Cap Fund: Union Small Cap Fund, एक स्मॉल कैप फंड है. इसने चालू वित्त वर्ष में लगभग 11.14 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
Shriram ELSS Tax Saver Fund: Shriram ELSS Tax Saver Fund, एक ELSS फंड है. इसने इस अवधि में 10.81 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
HSBC MF के दो फंड्स: चालू वित्त वर्ष में HSBC Midcap Fund और HSBC Large & Mid Cap Fund ने क्रमशः 10.44 फीसदी और 10.35 फीसदी का नुकसान दर्ज किया है.
TrustMF Small Cap Fund: TrustMF Small Cap Fund, एक स्मॉल कैप फंड है. इसने चालू वित्त वर्ष में लगभग 10.13 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
Latest Stories

1 साल में 33% रिटर्न! इन 3 स्मॉल कैप फंड्स ने कर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं ये दमदार स्कीमें

Mutual Funds: फ्लेक्सी कैप फंड्स ने दिए 3 साल में 28 फीसदी तक रिटर्न, इन 5 स्कीम्स ने कराई बंपर कमाई

इन 5 स्मॉल कैप फंड ने SIP निवेशकों का पैसा किया डबल, Quant, Bandhan और Nippon India जैसे नाम शामिल
