Base नेटवर्क में बड़ा बदलाव, Solana और Sui को टक्कर देने उतरेगा Coinbase का Layer 2 प्लेटफॉर्म
Coinbase की ओर समर्थित Ethereum Layer 2 नेटवर्क Base अब खुद को और तेज, सस्ता और ज्यादा decentralized बनाने की तैयारी में है. Base के लीड डेवलपर जेसी पोलाक ने बताया कि नेटवर्क का लक्ष्य है ट्रांजैक्शन का समय घटाकर 200 मिलीसेकंड करना और फीस को 0.01 डॉलर से नीचे रखना.

Base Network New Plan: Coinbase की ओर से समर्थित Ethereum Layer 2 नेटवर्क Base अब बड़े बदलाव की तैयारी में है. Base के लीड डेवलपर जेसी पोलाक ने 24 मई को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि नेटवर्क को और तेज, सस्ता और ज्यादा decentralized बनाया जाएगा. इस बदलाव का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग और डेवलपर्स इसका इस्तेमाल कर सकें और उन्हें बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सके.
स्पीड से लेकर तकनीक तक, सब होगा बेहतर
Base टीम का टारगेट है कि ट्रांजैक्शन के वेरिफिकेशन का समय घटाकर सिर्फ 200 मिलीसेकंड किया जाए और हर ट्रांजैक्शन की फीस 0.01 डॉलर से कम रखी जाए. फिलहाल नेटवर्क 200 ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड (TPS) को संभालने की कोशिश कर रहा है. हालांकि आने वाले समय में ये और बेहतर करने की प्लानिंग में है. टीम का कहना है कि फ्यूचर में इसे बढ़ाकर 10 लाख TPS तक ले जाने का प्लान है.
इस अपग्रेड का एक और अहम हिस्सा है Base को ज्यादा Decentralized बनाना है. इसका मतलब है कि अब नेटवर्क के जरूरी फैसले और संचालन सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि कई इंडिपेंडेंट डेवलपर्स और वैलिडेटर्स मिलकर करेंगे. इसके लिए कुछ तकनीकी बदलाव किए जाएंगे जैसे कि ट्रांजैक्शन से जुड़ी मुख्य प्रक्रिया को Ethereum Layer 1 पर लाया जाएगा.
टेस्टिंग फेज में फीचर
Base में Flashblocks नाम की एक नई तकनीक लाई जा रही है, जिससे ट्रांजैक्शन लगभग तुरंत कन्फर्म हो जाएंगे. ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और उम्मीद है कि 2025 के आने वाले कुछ महीनों तक इसे मुख्य नेटवर्क पर लागू कर दिया जाए. Base अपने नेटवर्क की गैस क्षमता को भी बढ़ाने की योजना बना रहा है. अभी यह हर सेकंड 25 मिलियन गैस प्रोसेस करता है, जिसे दूसरी तिमाही में 50 मिलियन और साल के अंत तक 250 मिलियन गैस प्रति सेकंड तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
यह इसके शुरुआती स्तर से करीब 100 गुना ज्यादा होगा. जेसी पोलाक का मानना है कि इन सारे बदलावों से Base नेटवर्क बेहद तेज, सस्ता और आसान बन जाएगा, जिससे यह Solana और Sui जैसे ब्लॉकचेन नेटवर्क को टक्कर देने के काबिल बन जाएगा.
ये भी पढें- TOKEN2049 के बाद दुबई में चमकी Crypto की दुनिया, यॉट पार्टी में जुटे ट्रंप परिवार सहित कई ग्लोबल निवेशक
Latest Stories

ONGC को बड़ी सफलता, मुंबई ऑफशोर में मिले तेल-गैस के विशाल भंडार; प्रतिदिन होगा हजारों बैरल का उत्पादन

Bank Holiday: अगले हफ्ते दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन शहरों में नहीं होंगे लेन-देन

RBI का बंपर डिविडेंड, सरकार को मिले 2.7 लाख करोड़ रुपये, ऐसे भागेगी भारत की अर्थव्यवस्था- SBI रिपोर्ट
