Urban Company vs Dev Accelerator IPO: लिस्टिंग से पहले ही लुढ़के दोनों के GMP, कल होगा किस्मत का फैसला, क्या मिलेगा मुनाफा
आईपीओ बाजार में आजकल रौनक है. urban comapny vs dev accelerator ipo 17 सितंबर को होंगे लिस्ट. इसके GMP भी अच्छे लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहे हैं, हालांकि पहले के मुकाबले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम कम हुआ है, जिससे मुनाफा कम होने की आशंका है.
Urban Company vs Dev Accelerator IPO: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर IPO की धूम मची हुई है. इस हफ्ते दो बड़ी कंपनियों, अर्बन कंपनी और देव एक्सेलेरेटर लिमिटेड ने अपने शुरुआती सार्वजनिक निर्गम (IPO) से निवेशकों का ध्यान खींचा है. 10 से 12 सितंबर तक खुले इन दोनों IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब सभी की नजर 17 सितंबर को होने वाली लिस्टिंग पर टिकी है. हालांकि अनलिस्टेड मार्केट पर नजर डालें तो लिस्टिंग से पहले दोनों के GMP में गिरावट देखी गई है. तो दोनों के ग्रे मार्केट प्रीमियम कितने मुनाफे का संकेत दे रहा है, आइए जानते हैं.
Urban Company IPO
घरेलू सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी Urban Company के IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस कुल मिलाकर 103.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. 10 से 12 सितंबर तक खुले इस ₹1,900 करोड़ के इश्यू में ₹472 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,428 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल थे.
GMP लुढ़का, फिर भी मुनाफे का संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक अर्बन कंपनी के आईपीओ का GMP 16 सितंबर की सुबह 8:01 बजे ₹52 दर्ज किया गया है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड103 रुपये के मुकाबले ₹155 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 50.49% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है. हालांकि पहले लिस्टिंग पर ज्यादा मुनाफा हो रहा था. क्योंकि 14 सितंबर को इसका GMP ₹68.5 था, लेकिन पिछले दो दिनों से ये घटकर 52 रुपये पर टिक गया है.
अलॉटमेंट पूरा, लिस्टिंग का इंतजार
अर्बन कंपनी IPO का अलॉटमेंट 15 सितंबर को पूरा हो गया है और जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में 16 सितंबर को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे.17 सितंबर को Urban Company के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.
Dev Accelerator IPO
वर्कस्पेस सॉल्यूशंस देने वाली Dev Accelerator Ltd का ₹143.35 करोड़ का मेनबोर्ड IPO भी निवेशकों के बीच हिट रहा. 10 से 12 सितंबर के बीच इसे कुल 63.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खास बात यह रही कि रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू को 164.72 गुना भर दिया, जबकि NII कैटेगरी को 87.97 गुना और QIB को 20.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
यह भी पढ़ें: Adani Power का बड़ा दांव, BSPGCL से मिलाया हाथ, स्टॉक स्प्लिट भी करेगी कंपनी, शेयरों में हलचल, दो हफ्तों 8% चढ़े
आज ट्रांसफर होंगे शेयर
Dev Accelerator के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को फाइनल हो चुका है और 16 सितंबर यानी आज शेयर डीमैट खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. Dev Accelerator के शेयर BSE और NSE दोनों पर 17 सितंबर को लिस्ट होंगे.
GMP दे रहा हल्की कमाई का इशारा
Dev Accelerator IPO का GMP 16 सितंबर 2025 की सुबह 7:58 बजे ₹6 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 61 रुपये से बढ़कर ₹67 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इसमें प्रति शेयर9.84% मुनाफे की उम्मीद है, हालांकि लिस्टिंग से पहले इस IPO के GMP में भी गिरावट आई है. 12 सितंबर को जहां ये 10 रुपये था, 14 सितंबर को 8 रुपये था, जबकि अब ये घटकर महज 6 रुपये हो गया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.