Wakefit ने बढ़ाया IPO का इश्यू साइज, अब ₹468 करोड़ नहीं ₹1400 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें क्या है प्लान
होम फर्निशिंग ब्रांड वेकफिट दिसंबर में 1400 करोड़ रुपये की आईपीओ ला रही है. इसमें 468.2 करोड़ के फ्रेश इश्यू के साथ प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा शेयरों की बिक्री भी शामिल है. 2016 में स्थापित यह कंपनी मैट्रेस और फर्नीचर बेचती है. आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कारोबार का विस्तार और नए स्टोर खोलने के लिए किया जाएगा.
Wakefit IPO: होम फर्निशिंग ब्रांड Wakefit दिसंबर की शुरुआत में 1400 करोड़ रुपये की आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इसमें 200 करोड़ का प्री-आईपीओ राउंड भी शामिल है जिसमें विदेशी और घरेलू निवेशक हिस्सा लेंगे. कंपनी ने जून में ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे और अब कुल आईपीओ साइज बढ़ गया है. मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, पहले कंपनी 468 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाई थी, जिसे बढ़ाकर 1400 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं.
Wakefit IPO Details
आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. प्राइमरी से 468.2 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी कारोबार बढ़ाने में करेगी. जिनसे स्टोर की संख्या दोगुनी की जाएगी. कुल 58.4 मिलियन शेयरों की सेल होगी जिसमें फाउंडर और निवेशक भी अपना हिस्सा बेचेंगे.
कंपनी की शुरुआत और कारोबार
वेकफिट की शुरुआत 2016 में हुई थी. यह मैट्रेस, बेड, सोफा और होम फर्निशिंग बेचती है. ज्यादातर बिक्री अपनी वेबसाइट और ऐप से होती है. अब ई-कॉमर्स, एक्सपीरियंस सेंटर और अपने स्टोर से भी बेच रही है. कंपनी बेंगलुरु में है. अनकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगेगौड़ा इसके फाउंडर हैं.
निवेशक और वित्तीय स्थिति
कंपनी ने 2018 से 2023 तक कई राउंड में फंड जुटाया. आखिरी राउंड में जनवरी 2023 में इन्वेस्टकॉर्प के नेतृत्व में 320 करोड़ रुपये मिले. पीक XV, इन्वेस्टकॉर्प, वर्लिनवेस्ट जैसे निवेशक ओएफएस में शेयर बेचेंगे. FY25 के पहले 9 महीनों में आय 994.3 करोड़ रुपये और घाटा 8.8 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल आय 1017.3 करोड़ थी और घाटा कम होकर 15.05 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.