Yash Highvoltage IPO: ग्रे मार्केट में उछल रही कंपनी, करती क्या है और कौन इसे चला रहा है
Yash Highvoltage IPO का ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन है, इसे रिटेल निवेशकों से भी जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला. यहां आपको बताएंगे कंपनी के आईपीओ को कितना ज्यादा पसंद किया गया है, इसका ताजा जीएमपी क्या है, कंपनी क्या काम करती हैं और इस कंपनी को कौन चला रहा है?
Yash Highvoltage IPO GMP: यश हाईवोल्टेज का आईपीओ 12 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच खुला, यह एक एसएमई आईपीओ है जिसका प्राइस बैंड 138 से 146 रुपये था. इसे रिटेल निवेशकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, ग्रे मार्केट में भी अब तक इसका प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है. हो सकता है कई निवेशक लिस्टिंग के बाद इसमें रुचि लें ऐसे में हम यहां आपको इस कंपनी के बारे में बताएंगे. इसे कौन चला रहा है, कंपनी क्या करती है? और इसका लेटेस्ट जीएमपी क्या है. चलिए सब बताते हैं.
क्या करती है कंपनी?
Yash Highvoltage Ltd पावर सेक्टर में जरूरी उपकरण बनाने वाली कंपनी. यह एक भारतीय कंपनी है. इस कंपनी का काम ट्रांसफॉर्मर बुशिंग बनाना है, जो बिजली के ट्रांसफॉर्मर का एक अहम हिस्सा होता है. ये ट्रांसफॉर्मर से संबंधित कई काम करती है.
2002 में शुरू हुई यश हाईवोल्टेज अलग-अलग तरह के ट्रांसफॉर्मर बुशिंग बनाती है, जैसे, OIP बुशिंग, RIP बुशिंग, हाई वोल्टेज और हाई करंट बुशिंग, OIP वॉल बुशिंग और ऑयल-टू-ऑयल बुशिंग. इसके अलावा ये पुराने बुशिंग को रिपेयर, रिप्लेसमेंट और अपग्रेड करने का काम भी करती है.
इस कंपनी की लीडरशिप कीयूर गिरीशचंद्र शाह के हाथ में हैं जो कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इनके साथ ट्विंकल कीयूर शाह भी कंपनी की डायरेक्टर हैं. कंपनी का लक्ष्य है कि वह ग्लोबल स्तर पर ट्रांसफॉर्मर बुशिंग निर्माण में टॉप पर पहुंचे. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह हर साल 7,000 बुशिंग बनाती है. इसमें 3,700 OIP, 3,000 RIP बुशिंग और 300 हाई करंट बुशिंग शामिल हैं.
Yash Highvoltage के IPO खास है?
कंपनी भारतीय ट्रांसफॉर्मर बुशिंग मार्केट में एक खास पोजिशन रखती है. पिछले 15 सालों से कंपनी का सप्लाई और इंस्टॉलेशन में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. इसका क्लाइंट्स के साथ लॉन्ग टर्म रिश्ते बने रहे हैं. एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और R&D क्षमता के कारण कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है. साथ ही कंपनी के पास अनुभवी मैनेजमेंट टीम है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर से नाता, IPO मिलने के सबसे ज्यादा चांस, GMP भी तेज, जानें कंपनी में कितना दम
कंपनी को कितना सब्सक्रिप्शन मिला?
यश हाईवोल्टेज कंपनी का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था, इस दौरान रिटेल इंवेस्टर ने इसे 151.52 गुना सब्सक्राइब किया और इसे 181.82 गुना कुल सब्सक्रिप्शन मिला. इससे पता चलता है कि IPO की काफी ज्यादा डिमांड रही, खासकर रिटेल इंवेस्टर्स यानी आम लोगों के बीच.
बता दें कि आज यानी 17 दिसंबर को कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट तय कर सकती है, 18 दिसंबर को रिफंड और शेयर डिमैट में जमा हो सकते हैं. इसके अलावा लिस्टिंग डेट 19 दिसंबर हो सकती है.
कैसा है IPO का GMP?
17 दिसंबर को इसका GMP 135 रुपये दर्ज हुआ है. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है यानी अनुमानित मुनाफा करीब 92.47%, लगभग दोगुना हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.