2021 में जोमैटो से शुरू हुआ कारवां, अब तक 25 टेक स्टार्टअप ला चुके हैं IPO; 4 बने मल्टीबैगर… जानें- बाकी का हाल

Tech Startup IPOs Return: साल 2021 से कम से कम 25 नए जमाने के टेक स्टार्टअप मार्केट में दाखिल हुए हैं और मिले-जुले प्रदर्शन के बावजूद इन स्टार्टअप्स ने औसतन 42 फीसदी का मुनाफा कमाया है. इसमें चार मल्टीबैगर और आठ घाटे वाले रहे हैं.

डिजिटल-फर्स्ट कंपनियों का प्रदर्शन. Image Credit: AI

Tech Startup IPOs Return: जहां एक तरफ दलाल स्ट्रीट पर कई लोग लेंसकार्ट के 235 गुना के आसमान छूते पीई मल्टीपल से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं भारत के कई स्टार्टअप इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ने आश्चर्यजनक रिटर्न दिया है. साल 2021 से कम से कम 25 नए जमाने के टेक स्टार्टअप मार्केट में दाखिल हुए हैं और मिले-जुले प्रदर्शन के बावजूद इन स्टार्टअप्स ने औसतन 42 फीसदी का मुनाफा कमाया है. इसमें चार मल्टीबैगर और आठ घाटे वाले रहे हैं. दलाल स्ट्रीट पर नई एंट्री लेंसकार्ट की हुई है. हफ्तों की चर्चा और सोशल मीडिया पर बज के बाद सोमवार को लेंसकार्ट ने अपने पहले सेशन को फ्लैट समाप्त किया.

लिस्टिंग की गति तेज

लिस्टिंग की गति धीमी नहीं पड़ रही है. ग्रो, फिजिक्सवाला और पाइन लैब्स, सभी अगले कुछ दिनों में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं. लगातार होती लिस्टिंग इस बात के संकेत दे रही है कि आईपीओ बाजार के लिए एक निर्णायक लहर बन रही है. एक तरफ जहां निवेशक वैल्यूएशन पर बहस कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ टेक फाउंडर्स और शुरुआती निवेशक बैंक मुस्कुराते हुए एग्जीट ले रहे हैं. तमाम बहस और अस्थिरता के बावजूद, स्टार्टअप आईपीओ अभी भी पैसा कमा रहे हैं और इस प्रक्रिया में बाजार की कहानी को नए सिरे से गढ़ रहे हैं.

जोमैटो से शुरू हुआ कारवां

जोमैटो ( अब इटरनल) के 2021 के डेब्यू से शुरू हुआ यह सिलसिला, दलाल स्ट्रीट पर नए जमाने के बिजनेस के लिए एक निर्णायक क्षण था. अब नायका, पेटीएम और पॉलिसीबाजार से लेकर मामाअर्थ, गो डिजिट और लेंसकार्ट तक डिजिटल-फर्स्ट और कंज्यूमर-टेक लिस्टिंग के एक निरंतर सिलसिले में तब्दील हो गया है.

चार आईपीओ बने मल्टीबैगर

जनवरी 2021 से अब तक लिस्ट हुए 25 स्टार्टअप्स में से चार मल्टीबैगर बनकर उभरे हैं. प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, जोमैटो अपने 76 रुपये के ऑफर प्राइस से 303 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ सबसे आगे है. हालांकि, कई लोग भूल गए होंगे कि जुलाई 2021 में जोमैटो के वैल्यूएशन की भी कड़ी आलोचना हुई थी.

स्टार्टअप आईपीओ और रिटर्न

कंपनीIPO ओपनिंग डेटIPO प्राइस से रिटर्न
जोमैटो14 जुलाई 2021303%
इक्सिगो (Ixigo)10 जून 2024202%
ब्लैकबक13 नवंबर 2024145%
जैगल14 सितंबर 2023122%
नजारा17 मार्च 202193%
पॉलिसीबाज़ार1 नवंबर 202182%
कारवाले9 अगस्त 202179%
ऑफिस (AWFIS)22 मई 202456%
अर्बन कंपनी10 सितंबर 202538%
ईजमायट्रिप8 मार्च 202137%
डिजिट इंश्योरेंस15 मई 202432%
नायका28 अक्टूबर 202131%
यूनीकॉमर्स6 अगस्त 202419%
ब्लूस्टोन11 अगस्त 202518%
स्विगी6 नवंबर 20243%
यात्रा15 सितंबर 20232%
लेंसकार्ट31 अक्टूबर 20250%
मोबिक्विक11 दिसंबर 2024−11%
डेलीवरी11 मई 2022−12%
मामा अर्थ31 अक्टूबर 2023−16%
Source: PRIME Database

ईश्यू प्राइस नीचे कई कंपनियों के शेयर

ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Ixigo) 202 फीसदी रिटर्न के साथ मल्टीबैगर लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. जैगल में 122 फीसदी और ब्लैकबक में 145 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. अन्य टॉप रिटर्न देने वाले में नाजारा टेक्नोलॉजीज शामिल है, जिसने 93 फीसदी रिटर्न दिया. कारट्रेड टेक ने 79 फीसदी रिटर्न दिया.

यह भी पढ़ें: Emmvee Photovoltaic IPO को सब्सक्राइब करें या नहीं? एंजेल वन ने दी सलाह; जानें- रिस्क फैक्टर्स

दूसरी ओर, 8 कंपनियां अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रही हैं, जिनमें पेटीएम 37 फीसदी, ओला इलेक्ट्रिक 38 फीसदी और ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज 39 फीसदी नीचे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.