1 लाख करोड़ के पार हुआ 2 म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट, जानें कौन हैं AUM के हिसाब से टॉप 10 Mutual Fund

नवंबर 2025 में AUM के आधार पर पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड और HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ₹1 लाख करोड़ क्लब में शामिल हुए. HDFC, SBI, ICICI प्रूडेंशियल और कोटक के कई फंड्स भी टॉप 10 में रहे जो निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है. वहीं, सबसे ज्यादा इनफ्लो पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड में रहा.

निवेशकों के बीच किसी म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता और उस पर भरोसे का एक अहम पैमाना उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM होता है. जिस म्यूचुअल फंड का जितना अधिक AUM होता है उतना ही यह संकेत मिलता है कि निवेशक उस फंड में अपना पैसा लगाने में भरोसा जता रहे हैं. नवंबर 2025 के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स की सूची सामने आई है जिनमें कुछ फंड्स का AUM ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. आइये जानते हैं कि ये कौन से म्यूचुअल फंड हैं.

पहले नंबर पर है यह फंड

इस सूची में सबसे ऊपर Parag Parikh Flexi Cap Fund का नाम है. यह देश का सबसे बड़ा एक्टिव और फ्लेक्सी कैप फंड है जिसका AUM 28 नवंबर 2025 तक ₹1.29 लाख करोड़ दर्ज किया गया. लंबे समय की निवेश रणनीति और कंजरवेटिव अप्रोच के चलते यह फंड निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है.

दूसरे नंबर पर ये फंड

दूसरे नंबर पर HDFC Balanced Advantage Fund का नाम है जिसका AUM नवंबर 2025 में ₹1.07 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. यह फंड इक्विटी और डेट के बीच संतुलन बनाकर निवेश करने के लिए जाना जाता है, जिससे जोखिम अपेक्षाकृत कम रहता है.

ये भी क्लब में

HDFC म्यूचुअल फंड के दो अन्य फंड भी टॉप लिस्ट में शामिल रहे. HDFC Flexi Cap Fund का AUM ₹94,068 करोड़, जबकि HDFC Mid Cap Fund का AUM ₹92,168 करोड़ रहा. यह दिखाता है कि HDFC AMC की स्कीमों में निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है.

इनका भी AUM है बड़ा

नवंबर 2025 में इस फंड में आया सबसे अधिक कैश इनफ्लो

नवंबर 2025 में निवेशकों का भरोसा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर मजबूत होता दिखा। आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 17 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में ₹1,000 करोड़ से अधिक का शुद्ध निवेश (इनफ्लो) दर्ज किया गया. कुल 709 इक्विटी स्कीमों में से इन चुनिंदा फंड्स ने निवेशकों का खास ध्यान खींचा. यह जानकारी ACE MF के आंकड़ों पर आधारित है. वहीं, नवंबर 2025 सबसे ज्यादा इनफ्लो Parag Parikh Flexi Cap Fund में देखने को मिला. यह देश का सबसे बड़ा एक्टिव फ्लेक्सी कैप फंड है, जिसमें नवंबर महीने में ₹3,982 करोड़ का इनफ्लो आया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.