इस हफ्ते खुलेंगे 4 NFO, पराग पारिख ला रहा लार्ज कैप फंड, जानें न्यूनतम कितने रुपये से कर सकेंगे निवेश

म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने या पोर्टफोलियो बढ़ाने वालों के लिए यह हफ्ता अहम रहेगा. Parag Parikh, Shriram, WhiteOak Capital और Samco के चार नए NFO निवेश के लिए खुल रहे हैं. ये फंड लार्ज कैप, मनी मार्केट, कंजम्पशन और मिड कैप सेगमेंट को कवर करते हैं.

NFO Image Credit: freepik.com

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं या अपने पोर्टफोलियो में नए फंड जोड़ना चाहते हैं तो आने वाला सप्ताह (19-23 जनवरी) आपके लिए अहम हो सकता है. इस हफ्ते म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में चार नए न्यू फंड ऑफर (NFO) निवेश के लिए खुलने जा रहे हैं. अलग-अलग कैटेगरी के ये फंड निवेशकों को उनकी जोखिम क्षमता और निवेश लक्ष्य के हिसाब से विकल्प देने की कोशिश करेंगे. इस बार जो NFO आ रहे हैं, उनमें लार्ज कैप, मनी मार्केट, कंजम्पशन थीम और मिड कैप जैसे सेगमेंट शामिल हैं. इससे साफ है कि फंड हाउस अलग-अलग निवेश प्रोफाइल वाले निवेशकों को टारगेट कर रहे हैं. आइये विस्तार से जानते हैं.

कौन से NFO आएंगे

इन नए फंड्स में पहला नाम Parag Parikh Large Cap Fund का है जिसे PPFAS Mutual Fund लेकर आ रहा है. यह फंड मुख्य रूप से बड़ी और मजबूत कंपनियों में निवेश करेगा जो लॉन्ग टर्म में स्थिर रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं. वहीं, कम जोखिम पसंद करने वाले निवेशकों के लिए Shriram Money Market Fund एक विकल्प हो सकता है जो शॉर्ट टर्म मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश पर फोकस करेगा.

इसके अलावा, खपत आधारित थीम पर भरोसा रखने वाले निवेशकों के लिए WhiteOak Capital Mutual Fund का WOC Consumption Opportunities Fund पेश किया जा रहा है. यह फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जो देश की बढ़ती खपत से सीधे तौर पर फायदा उठा सकती हैं. वहीं, ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता रखने वाले निवेशकों के लिए Samco Mid Cap Fund एक विकल्प बनकर सामने आया है जो मिड कैप कंपनियों में ग्रोथ के अवसर तलाशेगा.

NFO की तारीखें

फंड का नामफंड हाउससब्सक्रिप्शन खुलने की तारीखबंद होने की तारीखन्यूनतम निवेश
Parag Parikh Large Cap FundPPFAS Mutual Fund19 जनवरी 202630 जनवरी 2026₹1,000
Shriram Money Market FundShriram Mutual Fund19 जनवरी 202621 जनवरी 2026₹1,000
WOC Consumption Opportunities FundWhiteOak Capital Mutual Fund20 जनवरी 20263 फरवरी 2026₹500
Samco Mid Cap FundSamco Mutual Fund21 जनवरी 20264 फरवरी 2026₹5,000

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक क्रांति में चमकता कॉपर… क्यों बन रहा है 21वीं सदी का अहम धातु, जानें इसमें निवेश के 3 दमदार ETF

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.



Latest Stories

इलेक्ट्रिक क्रांति में चमकता कॉपर… क्यों बन रहा है 21वीं सदी का अहम धातु, जानें इसमें निवेश के 3 दमदार ETF

SEBI ने बदला म्यूचुअल फंड फ्रेमवर्क, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम; ट्रस्टी और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की मजबूत हुई भूमिका

नौकरी लगते ही शुरू कर दें SIP में निवेश, 40000 की सैलरी से भी बन सकता है 1 करोड़ का फंड; ये है असली फॉर्मूला

ICICI Prudential AMC कर रही SIF सेगमेंट में एंट्री, 16 जनवरी को खुलेंगे 2 नए NFO; जानें कितने से कर सकते हैं निवेश

Quant Mid Cap Fund के पोर्टफोलियो में फेरबदल, बेचे 16.55 लाख शेयर, IRCTC से किया किनारा तो इन 5 स्‍टॉक्स में बढ़ाई हिस्‍सेदारी

क्या आपको भी है PSU Mutual Funds की तलाश? इन 5 पर रख सकते हैं नजर; गवर्नमेंट कैपेक्स का मिल सकता है सीधा फायदा