लगातार विस्फोटक बना है BCCL IPO का GMP, जानें 19 जनवरी को लिस्टिंग पर हो सकता है कितना बड़ा मुनाफा

BCCL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार ऊपर बना हुआ है. ₹23 के प्राइस बैंड के मुकाबले GMP ₹13 से ज्यादा पहुंच चुका है जिससे 19 जनवरी को मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है. रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन और भारी निवेशक दिलचस्पी ने बाजार की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. आइये जानते हैं कि निवेशकों को कितना मुनाफा होने की उम्मीद है.

BCCL IPO Image Credit: money9 live

PSU कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. भले ही शेयर बाजार में निवेश मुनाफे की गारंटी नहीं देता लेकिन BCCL IPO को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है और जिस तेजी से इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़ा है उसने बाजार की उम्मीदों को जरूर ऊंचा कर दिया है. अब निवेशकों की नजर 19 जनवरी को होने वाली लिस्टिंग पर टिकी है. आइये जानते हैं कि इसका जीएमपी क्या चल रहा है और कितने मुनाफे का संकेत मिल रहा है.

कितने मुनाफे की उम्मीद

BCCL IPO की लिस्टिंग पहले 16 जनवरी को होनी थी, लेकिन महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के चलते एक्सचेंज बंद रहने के कारण इसे सोमवार, 19 जनवरी 2026 के लिए टाल दिया गया था. Investorgain के मुताबिक, BCCL IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹13.10 दर्ज किया गया, जो 18 जनवरी 2026 की शाम तक अपडेट किया गया. ₹23 के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह GMP संकेत देता है कि शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹36 हो सकती है. इस आधार पर प्रति शेयर करीब 57% तक के लिस्टिंग गेन की उम्मीद बाजार में जताई जा रही है. एक लॉट (600 शेयर) पर ₹7860 का अनुमानित मुनाफा हो सकता है.

₹1,071 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था और इसे निवेशकों से रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया मिली. BCCL IPO को कुल ₹1.17 लाख करोड़ से ज्यादा की बोलियां प्राप्त हुईं और इसके लिए करीब 90 लाख आवेदन आए. यह इश्यू कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ.

सब्सक्रिप्शन कैसा रहा

इस शानदार सब्सक्रिप्शन के पीछे संस्थागत और हाई नेटवर्थ निवेशकों (HNI) की बड़ी भूमिका रही. QIB कैटेगरी में यह इश्यू 310.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि NII/HNI कैटेगरी में 258.16 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. रिटेल निवेशकों का उत्साह भी जबरदस्त रहा और यह कैटेगरी 38.31 गुना सब्सक्राइब हुई. इसके अलावा, Coal India के शेयरहोल्डर्स के लिए रखा गया कोटा 69.65 गुना और कर्मचारियों का कोटा 4.47 गुना भरा गया.

BCCL IPO Details

विवरणजानकारी
IPO Date9 से 13 जनवरी 2026
Listing Dateसोमवार, 19 जनवरी 2026
Face Value₹10 प्रति शेयर
Price Band₹21 – ₹23
Lot Size600 शेयर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.