कंडोम खरीदने पर अब यहां देना होगा 13% टैक्स, जानें सरकार ने क्यों उठाया यह कदम
घटती जन्म दर से जूझ रहे चीन ने 1 जनवरी 2026 से कंडोम और गर्भनिरोधक उत्पादों पर 13% टैक्स लागू कर दिया है. सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रजनन दर बढ़ेगी, लेकिन विशेषज्ञ और रिपोर्ट्स इसे प्रतीकात्मक कदम मानते हैं और इसके असर पर सवाल उठा रहे हैं. कभी दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा चीन आज गंभीर जनसांख्यिकीय संकट का सामना कर रहा है.
दुनिया के कई देश इस समय घटती जन्म दर और बढ़ती उम्रदराज आबादी की चुनौती से जूझ रहे हैं. सरकारें जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के लिए नई नीतियों और प्रयोगों का सहारा ले रही हैं, जिनमें आर्थिक प्रोत्साहन से लेकर सामाजिक बदलाव तक शामिल हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसा फैसला सामने आया है, जिसने वैश्विक स्तर पर बहस छेड़ दी है. दरअलस चीन ने अपनी गिरती प्रजनन दर (Fertility Rate) को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नया कदम उठाया है. 1 जनवरी 2026 से चीन में कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियों और अन्य कॉन्ट्रासेप्टिव्स पर 13% वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) लागू कर दिया गया है. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से जन्म दर में सुधार होगा लेकिन विशेषज्ञ इसे लेकर संदेह जता रहे हैं.
क्या है इसका मकसद
कभी दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा चीन आज गंभीर जनसांख्यिकीय संकट का सामना कर रहा है. दशकों तक लागू रही वन चाइल्ड पॉलिसी का असर अब साफ नजर आने लगा है. देश की कुल प्रजनन दर घटकर लगभग 1 बच्चा प्रति महिला रह गई है जबकि जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए यह दर 2.1 होनी चाहिए. इसी अंतर को पाटने के लिए सरकार लगातार नए उपाय आजमा रही है.
सरकार ने जहां गर्भनिरोधक उत्पादों पर टैक्स लगाया है वहीं चाइल्ड केयर, मैचमेकिंग और बच्चों से जुड़ी सेवाओं को टैक्स फ्री रखा गया है ताकि परिवारों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इससे पहले भी चीन सरकार ने जन्म दर बढ़ाने के लिए 90 अरब युआन के राष्ट्रीय चाइल्ड केयर प्रोग्राम की घोषणा की थी जिसके तहत तीन साल से कम उम्र के हर बच्चे पर परिवार को 3,600 युआन (लगभग 45000 रुपये) की एकमुश्त सहायता दी जा रही है.
परिवारों पर क्या असर
नॉन प्रॉफिट न्यूज ऑर्गनाइजेशन ‘द कन्वर्सेशन’ की एक रिपोर्ट ने इस नए टैक्स को केवल ‘प्रतीकात्मक’ बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कंडोम का एक पैकेट औसतन 50 युआन (करीब 7 डॉलर) का आता है, जबकि गर्भनिरोधक गोलियों का मासिक खर्च लगभग 130 युआन (19 डॉलर) होता है. ऐसे में 13% टैक्स जुड़ने से खर्च में केवल कुछ ही डॉलर का इजाफा होगा जो किसी भी परिवार के लिए बड़ा बोझ नहीं है.
चीन में कितना है बच्चा पालने का खर्च
रिपोर्ट में बीबीसी से बातचीत में एक चीनी शख्स का हवाला भी दिया गया है जिन्होंने कहा कि कंडोम पर साल भर में कुछ सौ युआन का अतिरिक्त खर्च पूरी तरह किफायती है. इसके उलट, चीन में एक बच्चे को 18 साल की उम्र तक पालने का औसत खर्च करीब 5.38 लाख युआन (77,000 डॉलर से ज्यादा) बताया गया है, जो शहरी इलाकों में और भी अधिक हो सकता है.
Latest Stories
ट्रंप के टैरिफ ऐलान से यूरोप में नाराजगी, ग्रीनलैंड विवाद के चलते EU सख्त, ट्रेड डील अटकी!
ईरान में नया नेतृत्व चाहता है अमेरिका! खामेनेई ने ट्रंप को बताया अपराधी, कहा दंगों के जिम्मेदार को नहीं बख्शेंगे
ग्रीनलैंड पर ट्रंप का बड़ा दांव; डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी समेत 8 यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ का किया ऐलान
